हरदोईः जनपद के गांव झिनौवा में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही एक खेत में युवक की लाश पड़ी मिली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस हत्याकांड को लेकर प्रेम-प्रसंग समेत विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं इस मामले में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी गई हैं. हालांकि मामला अवैध संबंध का ही बताया जा रहा है.
मजदूरी करके गुजारा करता था रोशन
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान रोशन (18 साल) के रूप में की गई है. वह हरदोई जिले के सुरसा थाने इलाके के सथरी गांव का रहने वाला था. वह गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता था. साथ ही जीविका चलाने के लिए दूसरों के खेतों में मजदूरी भी करता था. सोमवार की रात वह घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस लौटा नहीं. जब रोशन को तलाशा तो सोमवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर झिनौवा गांव के पास एक खेत में उसका शव पड़ा मिला.
आरोपी ने चाकुओं से फाड़ा युवक का पेट
रोशन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. साथ ही किसी नुकीले हथियार से पेट को भी फाड़ दिया गया है. सुबह खेत पर ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देखा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव के ही युवक से थे विधवा मां के अवैध संबंध
मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मृतक रोशन की मां विधवा है. रोशन के घर में उसी के गांव के अहिबरन का आना-जाना लगा रहता था, जिसका रोशन हमेशा विरोध करता था. अहिबरन को रोशन का विरोध नागवार गुजरा. इसके चलते अहिबरन ने रोशन को अपने रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया. सोमवार शाम जब वह खेत पर गया तो उसी समय अहिबरन ने वारदात को अंजाम दिया होगा. मृतक के परिजनों ने हत्याकांड को लेकर अहिबरन, रामचंद्र विपिन और छोटे को नामजद किया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है. फिलहाल पुलिस टीम गठित कर हत्यारों की धरपकड़ में जुटी है.
थाना सुरसा के सथरी गांव के रहने वाले रोशन की चाकू से गला काटकर और पेट फाड़ कर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस को जरूरी सबूत मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक, हरदोई