ETV Bharat / state

हरदोई: नहर में डूबे दो बच्चों में से एक का शव बरामद, गोताखोरों का सर्च अभियान जारी

यूपी के हरदोई जिले के सुरसा थाना इलाके में ऐंचामऊ गांव में नहर में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की खोजबीन की जा रही है.

एक दिन बाद बरामद हो पाया एक बच्चे का शव
नहर में डूबे दो बच्चों में से एक का शव बरामद.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:22 PM IST

हरदोई: जिले में शारदा नहर के बीच में टूटे पुल से गुजरते समय गिरने से सोमवार को दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक भाई के शव को बरामद कर लिया है.

दरअसल, मामा के साथ बाइक से गुजरते समय टूटे पुल के गड्ढे में बाइक सहित गिरने से नहर के तेज बहाव में दोनों बालक डूब गए थे, जबकि मामा ने तैरकर जान बचाई थी. इस मामले में ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी थी, जिसके बाद आज एक बालक के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे की अभी भी तलाश जारी है. नहर में पानी के तेज बहाव के चलते पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

शारदा नहर के टूटे पुल का यह हिस्सा बीते 10 सालों से अधिक समय से टूटा हुआ है. पुलिया में बीच में गड्ढा होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन इस मरम्मत नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने पुलिया पर आवागमन के लिए दुपहिया वाहनों के लिए बिजली के सीमेंट के खम्भे डाल रखे हैं. इन्हीं खम्भों पर से होकर सोमवार को संदीप अपने दो भांजे चंद्रपाल (16) और उसके भाई सौरभ (10) को लेकर बाइक से अपने ननिहाल पुरौली बिलग्राम जा रहे था. उसी समय बाइक ऐंचामऊ पुल पर अनियंत्रित होकर पुल के बीच में बने गड्ढे से होते हुए नहर में जा गिरी.

घटना के समय कुछ लोगों ने दूर से बाइक को नहर में गिरते देखा, तो बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बच्चे सहित तीनों लोग डूब चुके थे. बाइक चला रहा संदीप लोगों की मदद से बाहर निकल आया, लेकिन चंद्रपाल और सौरभ दोनों नहर के तेज बहाव में पानी में बह गए. इस मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. लगातार कोशिशों के बाद पुलिस ने मंगलवार को सौरभ के शव को बरामद कर लिया है. वहीं गोताखोर और तमाम ग्रामीण अभियान चलाकर चंद्रपाल के शव की तलाश में जुटे हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुरसा थाना इलाके के ऐंचामऊ गांव में शारदा नहर का एक पुल टूटा हुआ है, जिससे एक व्यक्ति अपने दो भांजों के साथ जा रहा था. बाइक नहर में गिरने से दोनों बालक डूब गए थे. एक शव को बरामद कर लिया गया है, दूसरे के शव की तलाश की जा रही है. नहर का बहाव तेज है, लिहाजा शव को ढूंढने में कठिनाई आ रही है. मौके पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

हरदोई: जिले में शारदा नहर के बीच में टूटे पुल से गुजरते समय गिरने से सोमवार को दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक भाई के शव को बरामद कर लिया है.

दरअसल, मामा के साथ बाइक से गुजरते समय टूटे पुल के गड्ढे में बाइक सहित गिरने से नहर के तेज बहाव में दोनों बालक डूब गए थे, जबकि मामा ने तैरकर जान बचाई थी. इस मामले में ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी थी, जिसके बाद आज एक बालक के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे की अभी भी तलाश जारी है. नहर में पानी के तेज बहाव के चलते पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

शारदा नहर के टूटे पुल का यह हिस्सा बीते 10 सालों से अधिक समय से टूटा हुआ है. पुलिया में बीच में गड्ढा होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन इस मरम्मत नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने पुलिया पर आवागमन के लिए दुपहिया वाहनों के लिए बिजली के सीमेंट के खम्भे डाल रखे हैं. इन्हीं खम्भों पर से होकर सोमवार को संदीप अपने दो भांजे चंद्रपाल (16) और उसके भाई सौरभ (10) को लेकर बाइक से अपने ननिहाल पुरौली बिलग्राम जा रहे था. उसी समय बाइक ऐंचामऊ पुल पर अनियंत्रित होकर पुल के बीच में बने गड्ढे से होते हुए नहर में जा गिरी.

घटना के समय कुछ लोगों ने दूर से बाइक को नहर में गिरते देखा, तो बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बच्चे सहित तीनों लोग डूब चुके थे. बाइक चला रहा संदीप लोगों की मदद से बाहर निकल आया, लेकिन चंद्रपाल और सौरभ दोनों नहर के तेज बहाव में पानी में बह गए. इस मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. लगातार कोशिशों के बाद पुलिस ने मंगलवार को सौरभ के शव को बरामद कर लिया है. वहीं गोताखोर और तमाम ग्रामीण अभियान चलाकर चंद्रपाल के शव की तलाश में जुटे हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुरसा थाना इलाके के ऐंचामऊ गांव में शारदा नहर का एक पुल टूटा हुआ है, जिससे एक व्यक्ति अपने दो भांजों के साथ जा रहा था. बाइक नहर में गिरने से दोनों बालक डूब गए थे. एक शव को बरामद कर लिया गया है, दूसरे के शव की तलाश की जा रही है. नहर का बहाव तेज है, लिहाजा शव को ढूंढने में कठिनाई आ रही है. मौके पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.