हरदोई : आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक है. इस चुनावी समर में प्रदेश भर में राजनीतिक गलियारे में हलचल मची है. क्षेत्रीय संगठन हो अथवा राष्ट्रीय सभी दल के नेता यूपी पर दांव अजमा रहे हैं. इसी बीच हरदोई जिले की सबसे बड़ी विधानसभा संडीला-161 सीट पर 'संडीला विकास मंच' संगठन ने अपनी ताकत दिखाई है.
'संडीला विकास मंच' संगठन के नेताओ/कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक बड़ी रैली निकाली. रैली में लगभग 500 चार पहिया वाहन व 200 दो वाहन सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. रैली निकालने के बाद संगठन ने संडीला क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया.
शक्ति प्रदर्शन कर रहे 'संडीला विकास मंच' संगठन ने पूर्व में संडीला सीट से सत्ता पर काबिज रहे नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शन कर रहे संगठन के लोगों ने पूर्व में संडीला सीट के नेताओं को भृष्टाचारी और दलाल तक कह दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनका आंदोलन किसी पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं है, लेकिन संडीला सीट पर पूर्व में जितने भी नेता हुए हैं. उन्होंने विकास के नाम पर जनता को लूटा है.
संडीला क्षेत्र के विकास के लिए शक्ति प्रदर्शन किया गया है. इसमें 'संडीला विकास मंच' संगठन ने विकास से जुड़ी 23 सूत्रीय मांगों के संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया है. बता दें कि हरदोई जिले के संडीला सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर बीजेपी के राजकुमार राजिया विधायक हैं. इससे पहले यहां पर समाजवादी पार्टी से कुंबर महाबीर सिंह विधायक थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
सपा नेता कुंबर महाबीर सिंह की पत्नी गीता सिंह ने अभी हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. संडीला-161 सीट पर इस राजनीतिक समीकरण के बीच अब 'संडीला विकास मंच' संगठन ने अपनी ताकत दिखाकर अपने होने का एहसास कराया है. शक्ति प्रदर्शन के दौरान 'संडीला विकास मंच' के संरक्षक व लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीएल दीक्षित ने कहा कि यह मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है.
'संडीला विकास' मंच राजनीतिक दलों का संडीला में विरोध करता है. उन्होंने कहा कि अभी तक यहां तमाम दलों के नेता सत्ता पर काबिज रहे हैं. लेकिन किसी ने संडीला के विकास व यहां की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. इसीलिए 'संडीला विकास मंच' ने विकास से जूड़ी 23 मांगों को सरकार के सामने रखा है.
इसे पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक