हरदोई: जिले में रोडवेज बस कंडक्टर से लूट की सूचना से घटनास्थल पर सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के विषय में रोडवेज बस के परिचालक से पूछताछ की. जांच में रोडवेज बस के परिचालक की सूचना गलत निकली, जिसके बाद पुलिस अब परिचालक को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ करने में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं हरदोई रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच रिपोर्ट आने तक अग्रिम आदेशों तक परिचालक को बस लेकर जाने के लिए रोक लगा दी है. फिलहाल पुलिस घटना मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
रोडवेज बस परिचालक से पूछताछ
हरदोई डिपो की बस सोमवार देर रात कोतवाली शहर इलाके के रहने वाले बस परिचालक अंकित कुमार और ड्राइवर राजू हरदोई से करावां बस संख्या यूपी 16- 3705 लेकर जा रहे थे. रास्ते में हरियावां थाना इलाके के वरगावां गांव के पास बस परिचालक ने खुद के लूट होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रोडवेज बस लूट की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और आसपास का तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना के संबंध में रोडवेज बस परिचालक से पूछताछ की गई.
सूचना गलत निकली
ड्राइवर कंडक्टर दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने पर रोडवेज बस की लूट की सूचना गलत निकली, जिसके बाद इलाकाई पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कंडक्टर को हिरासत में लिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया गया कि बस को ले जाते समय रोडवेज बस में 3 सवारियां सवार थीं. कंडक्टर के फोन पर लूट की सूचना देने के बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई और सवारियां मौके से फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में रोडवेज बस के परिचालक के द्वारा गलत सूचना देने को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
इस मामले में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर.बी. यादव ने बताया कि कंडक्टर ने लूट की सूचना पुलिस को दी थी, जो सूचना गलत पाई गई. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस की जांच रिपोर्ट आने तक अग्रिम आदेशों तक कंडक्टर को बस ले जाने पर रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर अधिकारियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ