हरदोई: जिले के महिला चिकित्सालय में प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचीं. डिम्पल वर्मा के आने से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. ओपीडी से लेकर ओटी तक करीब 2 से ढाई घंटे तक उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला अस्पताल में तमाम खामियां भी पाईं.
हरदोई: जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची प्रमुख सचिव, मचा हड़कंप - principal secretary dimple verma inspected district women hospital
हरदोई जिले के महिला चिकित्सालय में प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं.
![हरदोई: जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची प्रमुख सचिव, मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4805273-thumbnail-3x2-h.bmp?imwidth=3840)
जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा
हरदोई: जिले के महिला चिकित्सालय में प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचीं. डिम्पल वर्मा के आने से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. ओपीडी से लेकर ओटी तक करीब 2 से ढाई घंटे तक उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला अस्पताल में तमाम खामियां भी पाईं.
जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा.
जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250
एंकर--हरदोई जिले के महिला चिकित्सालय में तब हड़कंप मच गया जब अचानक प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा यहां निरीक्षण करने आ पहुंची।हालांकि निरीक्षण के दौरान मीडिया द्वारा कवरेज करने पर प्रमुख सचिव ने आपत्ति भी जताई।तो अंत मे मीडिया से मुखातिब होना भी महिला सचिव ने लाज़मी नहीं समझा।हालांकि महिला अस्पताल में तमाम खामियां भी पाई गईं।लेकिन इन खामियों को लेकर क्या निर्देश दिए गए व किस तरह की कार्यवाही होगी इसकी जानकारी देने वाला कोई मौजूद नहीं मिला।
Body:वीओ--1--हरदोई जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची जिले की नोडल महिला प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा के आने से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।तो चारों तरफ सफाई होना भी शुरू हो गयी।वहीं ओपीडी से लेकर ओटी तक करीब 2 से ढाई घंटे चले इस निरीक्षण के बाद महिला प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने मीडिया को किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से इनकार जताया और कैमरे का सामना करने से साफ इंकार कर दिया।वहीं निरीक्षण के दौरान भी वे मीडिया को कवरेज करने से मना करती नज़र आईं।हालांकि ओटी में स्टोर से आये सामान का ब्यौरा लेती सचिव डिम्पल ने इंडेंट में तमाम खामियां पाईं।जिसमें ग्लब्स से लेकर अन्य सामान के ब्यौरे का लेखा जोखा उन्हें न मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों की फटकार भी लगाई।हालांकि इसके बाद मीडिया के कवरेज पर आपत्ति जताने के बाद आगे किये गए निरीक्षण के कवरेज नहीं किया जा सका।तो निरीक्षण के बाद उनसे जब बात करनी चाही गयी तो परमिशन न होने की बात कहकर वे रवाना हो गईं।
विसुअल
वीओ--2--हालांकि सीएमओ एसके रावत से इस निरीक्षण की जानकारी ली गयी।उन्होंने निरीक्षण के उद्देश्य व निरीक्षण कहाँ किया गया इसकी जानकारी तो उपलब्ध कराई।लेकिन पाई गई खामियों व की दिए गए निर्देशों की जानकारी वे भी न दे सके।ऐसे में एक बंद कमरे में हुए इस निरीक्षण के उद्देश्य क्या रहा, ये गौर कर्जे वाली बात जरूर है।
बाईट--एसके रावत--सीएमओ हरदोई
Conclusion:
एंकर--हरदोई जिले के महिला चिकित्सालय में तब हड़कंप मच गया जब अचानक प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा यहां निरीक्षण करने आ पहुंची।हालांकि निरीक्षण के दौरान मीडिया द्वारा कवरेज करने पर प्रमुख सचिव ने आपत्ति भी जताई।तो अंत मे मीडिया से मुखातिब होना भी महिला सचिव ने लाज़मी नहीं समझा।हालांकि महिला अस्पताल में तमाम खामियां भी पाई गईं।लेकिन इन खामियों को लेकर क्या निर्देश दिए गए व किस तरह की कार्यवाही होगी इसकी जानकारी देने वाला कोई मौजूद नहीं मिला।
Body:वीओ--1--हरदोई जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची जिले की नोडल महिला प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा के आने से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।तो चारों तरफ सफाई होना भी शुरू हो गयी।वहीं ओपीडी से लेकर ओटी तक करीब 2 से ढाई घंटे चले इस निरीक्षण के बाद महिला प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने मीडिया को किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से इनकार जताया और कैमरे का सामना करने से साफ इंकार कर दिया।वहीं निरीक्षण के दौरान भी वे मीडिया को कवरेज करने से मना करती नज़र आईं।हालांकि ओटी में स्टोर से आये सामान का ब्यौरा लेती सचिव डिम्पल ने इंडेंट में तमाम खामियां पाईं।जिसमें ग्लब्स से लेकर अन्य सामान के ब्यौरे का लेखा जोखा उन्हें न मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों की फटकार भी लगाई।हालांकि इसके बाद मीडिया के कवरेज पर आपत्ति जताने के बाद आगे किये गए निरीक्षण के कवरेज नहीं किया जा सका।तो निरीक्षण के बाद उनसे जब बात करनी चाही गयी तो परमिशन न होने की बात कहकर वे रवाना हो गईं।
विसुअल
वीओ--2--हालांकि सीएमओ एसके रावत से इस निरीक्षण की जानकारी ली गयी।उन्होंने निरीक्षण के उद्देश्य व निरीक्षण कहाँ किया गया इसकी जानकारी तो उपलब्ध कराई।लेकिन पाई गई खामियों व की दिए गए निर्देशों की जानकारी वे भी न दे सके।ऐसे में एक बंद कमरे में हुए इस निरीक्षण के उद्देश्य क्या रहा, ये गौर कर्जे वाली बात जरूर है।
बाईट--एसके रावत--सीएमओ हरदोई
Conclusion: