ETV Bharat / state

सात लाख रुपये की कीमत के चोरी और गुम हुए स्मार्टफोन बरामद - चोरी गए 50 से अधिक स्मार्टफोन बरामद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए और चोरी गए 50 से अधिक स्मार्टफोन बरामद किए हैं. पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए इन स्मार्टफोन की कीमत सात लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने बरामद किए गए सभी स्मार्टफोन को उनके मालिकों को सौंप दिया है.

lost smartphones recovered in hardoi
हरदोई में सात लाख कीमत के स्मार्टफोन बरामद.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:25 PM IST

हरदोई : जिले की सर्विलांस टीम ने अलग-अलग थाना इलाकों में गुम और चोरी हुए 50 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन या तो चोरी हो गए थे या गुम हो गए थे. ऐसे में अपना मोबाइल फोन वापस पाने के लिए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ़ने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया था.

चोरी और गुम हुए स्मार्टफोन बरामद.

काफी महंगे हैं फोन

पुलिस की सर्विलांस टीम ने काफी मेहनत के बाद 50 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन को बरामद कर उनके स्वामियों को बुलाकर मोबाइल फोन सौंपने का काम शुरू कर दिया है. इनमें से कुछ मोबाइल फोन काफी महंगे भी हैं. बरामद किए गए सभी 50 स्मार्टफोन की कीमत 7 लाख रुपये से अधिक है.

lost smartphones recovered in hardoi
अपना स्मार्टफोन पाकर लोगों के खिले चेहरे.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बहुत मेहनत करके ऐसे 50 मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये से अधिक है, आज उन्हें उनके एक्चुअल मालिक को बुला कर दिया जा रहा है. इसके लिए मैं अपनी टीम को शाबाशी दूंगा. इन्होंने मेहनत करके यह काम किया है. आगे भी इस तरह की शिकायत मिलने पर स्मार्टफोन को बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाया जाएगा.

हरदोई : जिले की सर्विलांस टीम ने अलग-अलग थाना इलाकों में गुम और चोरी हुए 50 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन या तो चोरी हो गए थे या गुम हो गए थे. ऐसे में अपना मोबाइल फोन वापस पाने के लिए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ़ने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया था.

चोरी और गुम हुए स्मार्टफोन बरामद.

काफी महंगे हैं फोन

पुलिस की सर्विलांस टीम ने काफी मेहनत के बाद 50 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन को बरामद कर उनके स्वामियों को बुलाकर मोबाइल फोन सौंपने का काम शुरू कर दिया है. इनमें से कुछ मोबाइल फोन काफी महंगे भी हैं. बरामद किए गए सभी 50 स्मार्टफोन की कीमत 7 लाख रुपये से अधिक है.

lost smartphones recovered in hardoi
अपना स्मार्टफोन पाकर लोगों के खिले चेहरे.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बहुत मेहनत करके ऐसे 50 मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये से अधिक है, आज उन्हें उनके एक्चुअल मालिक को बुला कर दिया जा रहा है. इसके लिए मैं अपनी टीम को शाबाशी दूंगा. इन्होंने मेहनत करके यह काम किया है. आगे भी इस तरह की शिकायत मिलने पर स्मार्टफोन को बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.