हरदोई: जिले में नो एंट्री में आने वाले वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं इस दरमियान धान क्रय केंद्रों पर भी बाहर से आने वाली आवक लेन पर वाहनों की आड़ में अन्य अनाधिकृत वाहन भी नो एंट्री में प्रवेश करते पाए गए हैं. इसी के चलते सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. हालांकि अब यातायात पुलिस ने अपनी कमर कस ली है और इस तरह के वाहनों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
नो एंट्री में फर्राटा भर रहे भारी वाहन
जिले में यातायात माह के मद्देनजर अब नो एंट्री में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए यातायात पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय से जिले में अनाधिकृत वाहनों का नो एंट्री में प्रवेश धड़ल्ले से जारी है और ये वाहन पुलिस व प्रशासन की नाक के नीचे से खुलेआम ओवरलोडिंग कर नो एंट्री में प्रवेश कर रहे हैं. आलम तो ये है कि इन रिहायशी इलाकों से गुजरने वाले वाहनों से जिले की सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. वहीं जिले के मंगली पुरवा इलाके की करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क है और इस दशा के जिम्मेदार यही नो एंट्री में प्रवेश करने वाले अनाधिकृत वाहन हैं.
पढ़ें: ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 की मौत, कई घायल
जिले में इस दरमियान चल रहे सुरक्षा माह के मद्देनजर यातायात पुलिस ने एतिहात बरतना जरूर शुरू कर दिया है और इन वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं इन वाहनों की संख्या बढ़ने का एक अहम कारण धान खरीद के कार्य केंद्र भी हैं, जहां बाहर से धान लाने वाले ट्रकों की आड़ में अन्य वाहन भी नो एंट्री में प्रवेश कर रहे हैं.
यातायात माह के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस समय मंडी में धानों की आवक बहुत ज्यादा है. उन्हीं की आड़ में कुछ और वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर रहे हैं. उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है.
-कमलेश कुमार, यातायात प्रभारी