हरदोई: मामला जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का है. यहां स्कूल में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिलने जा रहे समाज कल्याण विभाग के संचालित स्कूलों के बच्चों की सिपाहियों ने पिटाई कर दी. बच्चों का कहना है कि उनसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन हमने रुकने से मना कर दिया. जिसके बाद हम पर लाठी चार्ज कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चठिया धनवार के छात्र जिलाधिकारी से मिलने जा रहे थे.
- थाना बेहटा गोकुल इलाके में पहुंचते ही उन्हें पुलिस और प्रशासनिक अमले ने घेर लिया.
- उनसे रुकने के लिए कहा, छात्रों ने रुकने से मना कर दिया.
- सिपाहियों ने उनकी पिटाई कर दी.
शिक्षा व्यवस्था पर क्या है बच्चों का कहना
- विद्यालय में बिजली और पानी की समस्या है.
- विद्यालय में साफ सफाई का बुरा हाल है.
- शैक्षिक स्तर भी काफी निम्न स्तर का है.
- जिसकी वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
- गंदगी के माहौल में उन्हें रहना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनेगा बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम: थपलियाल
हर बच्चे पर पुलिस सिपाहियों ने लाठी चार्ज किया है. उनकी पिटाई की है.
-छात्रबच्चे अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की मांग पर अड़े थे. उन्हें समझाया गया लेकिन वह नहीं माने. किसी भी बच्चे की कोई पिटाई नहीं की गई है बच्चों के आरोप निराधार हैं.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक