हरदोई: जिले में पिछले दिनों हाईवे पर ट्रकों से की गई लूटपाट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों से लूटे गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकदी बरामद की है.
पकड़े गए शातिर आरोपी हाईवे पर रुकने वाले ट्रकों पर निगाह रखते थे और रुकने के बाद चालक और परिचालक से असलहों के दम पर लूटपाट को अंजाम दिया करते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हाईवे पर लूट की तीन वारदातों में शामिल होना कुबूल किया है. पुलिस और सर्विलांस टीम पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पकड़े गए बदमाशों का नाम रोहित, संदीप, कुलदीप और मोहित है. ये सभी देहात कोतवाली ओमपुरी के रहने वाले हैं, जबकि पांचवां महेंद्र कुमार कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इन सभी को उस दौरान गिरफ्तार किया जब ये हाईवे पर रुकने वाले ट्रक के चालकों के साथ लूटपाट की वारदात करने की फिराक में थे.
पुलिस को हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर कुछ लुटेरों के एकत्र होने की सूचना मिली, जिसके बाद इनकी घेराबंदी कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कोतवाली देहात थाना पुलिस ने शातिर लुटेरे गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग हाईवे पर ट्रकों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने तीन वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है. इसके अलावा एक अभियुक्त रोहित जो पहले दो डकैती की घटनाओं में भी शामिल रहा है, इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.