ETV Bharat / state

हरदोईः बच्चा चोरी की अफवाह दूर करने निकली पुलिस, लॉउडस्पीकरों ने दिया धोखा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अमले का तमाशा तब बन गया जब पुलिस विभाग की टीम जनता को जागरूक करने निकली. ऐन मौके पर पुलिस का लाउडस्पीकर ही धोखा दे दिया. दरअसल, जिले में बच्चा चोरी की अफवाह चरम पर है जिसमें कई बेकसूर लोगों की भीड़ जान तक ले डाल रही है.

बच्चा चोरी की अफवाह दूर करने निकली पुलिस, लॉउडस्पीकरों ने दिया धोखा.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 3:59 PM IST

हरदोईः जिले में भी बच्चा चोरी की अफवाहों ने इस दौरान तूल पकड़ ली है. यहां बीते दो दिनों में करीब आधा दर्जन बेकसूर लोग इस अफवाह का शिकार हो आम जनता की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि मारपीट में शामिल कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसपी ने आदेश दिया है कि इन अफवाहों को दूर करने के लिए पुलिस गाड़ी में लगे लॅाउडस्पीकरों के माध्यम से जनता को जागरूक करें.

बच्चा चोरी की अफवाह दूर करने निकली पुलिस, लॉउडस्पीकरों ने दिया धोखा.


गौर करने वाली बात ये रही कि बच्चा चोरी की अफवाहों के प्रति शनिवार को जब जनता को जागरूक करने निकले, तब पुलिस अमले की अत्याधुनिक गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी काम न आई. किसी भी गाड़ी का माइक और स्पीकर काम ही नहीं कर रहा था. कड़ी मेहनत के बाद इन पुराने समय के लाउडस्पीकरों को जैसे-तैसे सही कर संदेश जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. हालांकि एसपी ने सभी गाड़ियों में आ रही इस समस्या को दूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.


ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि विगत लम्बे समय से इस्तेमाल में न लाये जाने वाले इन उपकरणों की तरफ आखिर क्यों किसी का ध्यान नहीं जाता. जबकि लॉउडस्पीकर पुलिस अमले में जागरूकता का प्रसार करने के लिए एक अहम उपकरण है. जिसकी पोल आज तब खुल गयी जब इसकी जरूरत आन पड़ी.

इसे भी पढ़ेंः- हरदोई: बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़, व्यक्ति की जमकर पिटाई

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशों और जिले में भी बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. खराब लॉउडस्पीकरों को एक दिन में सही कराने का निर्देश दिया गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

हरदोईः जिले में भी बच्चा चोरी की अफवाहों ने इस दौरान तूल पकड़ ली है. यहां बीते दो दिनों में करीब आधा दर्जन बेकसूर लोग इस अफवाह का शिकार हो आम जनता की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि मारपीट में शामिल कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसपी ने आदेश दिया है कि इन अफवाहों को दूर करने के लिए पुलिस गाड़ी में लगे लॅाउडस्पीकरों के माध्यम से जनता को जागरूक करें.

बच्चा चोरी की अफवाह दूर करने निकली पुलिस, लॉउडस्पीकरों ने दिया धोखा.


गौर करने वाली बात ये रही कि बच्चा चोरी की अफवाहों के प्रति शनिवार को जब जनता को जागरूक करने निकले, तब पुलिस अमले की अत्याधुनिक गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी काम न आई. किसी भी गाड़ी का माइक और स्पीकर काम ही नहीं कर रहा था. कड़ी मेहनत के बाद इन पुराने समय के लाउडस्पीकरों को जैसे-तैसे सही कर संदेश जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. हालांकि एसपी ने सभी गाड़ियों में आ रही इस समस्या को दूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.


ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि विगत लम्बे समय से इस्तेमाल में न लाये जाने वाले इन उपकरणों की तरफ आखिर क्यों किसी का ध्यान नहीं जाता. जबकि लॉउडस्पीकर पुलिस अमले में जागरूकता का प्रसार करने के लिए एक अहम उपकरण है. जिसकी पोल आज तब खुल गयी जब इसकी जरूरत आन पड़ी.

इसे भी पढ़ेंः- हरदोई: बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़, व्यक्ति की जमकर पिटाई

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशों और जिले में भी बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. खराब लॉउडस्पीकरों को एक दिन में सही कराने का निर्देश दिया गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले में भी बच्चा चोरी की अफवाहों ने इस दौरान तूल पकड़ ली है।यहां भी बीते दो दिनों में करीब आधा दर्जन बेकसूर लोग इस अफवाह का शिकार हो आम जनता की चपेट में आ चुके हैं।तो पुलिस ने कइयों को गिरफ्तार भी किया है।गौर करने वाली बात ये रही कि इन अफवाहों के प्रति आज जब जिम्मेदार जनता को जागरूक करने निकले तब पुलिस अमले की अत्याधुनिक गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी काम न आई।किसी भी गाड़ी का माइक और स्पीकर काम ही न किया।कड़ी मेहनत के बाद इन पुराने समय के लाउडस्पीकरों को जैसे तैसे सही कर संदेश जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।हालांकि एसपी ने सभी गाड़ियों में आरही इस समस्या को दूर किये जाने के निर्देश जरूर जारी कर दिए हैं।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में आज पुलिस अमले का तब तमाशा बन गया और चर्चाएं होने लगीं।जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़ी तीन से चार पुलिस की गाड़ियों की सीओ सिटी विजय सिंह राणा अदला बदली करते नज़र आये।पहले अपनी गाड़ी में, फिर कोतवाली शहर तो फिर अन्य गाड़ियों में आते जाते दिख रहे सीओ सिटी किसी और उद्देश्य से नहीं बल्कि लोगों को बच्चा चोरी की अफवाह के लिए जागरूक करने की जद्दोजहद करने में लगे हुए हैं।दरअसल पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद आज जिले में लॉउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करने के निर्देश जारी किए गए।तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खड़ी सभी गाड़ीयों के लॉउडस्पीकरों ने ठेंगा ही दिखा दिया।अंत मे कोतवालों सिटी की गाड़ी को बुलाया गया।लेकिन उसका लॉउडस्पीकर भी काम न किया।ये सब करीब एक से डेढ़ घण्टे तक चलता रहा और सीईओ सिटी महोदय गाड़ियों के चक्कर काटते व इन लॉउडस्पीकरों को सही करने में लगे रहे।हालांकि अंत मे कोतवाली शहर की गाड़ी के लॉउडस्पीकर से ही इस अफवाह की अनाउंसमेंट की गई और लोगों को जागरूक करने का प्रयास निर्देशानुसार किया गया।ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि विगत लम्बे समय से इस्तेमाल में न लाये जाने वाले इन उपकरणों की तरफ आखिर क्यों किसी का ध्यान नहीं जाता।जबकि लॉउडस्पीकर पुलिस अमले में जागरूकता का प्रसार करने के लिए एक अहम उपकरण है।जिसकी पोल आज तब खुल गयी जब इसकी जरूरत आन पड़ी।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशों व जिले में भी बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों का मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।वहीं खराब लॉउडस्पीकरों को उन्होंने एक दिन में सही कराने की बात कही है।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--आलोक प्रियदर्शी--एसपी हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.