हरदोईः जिले में भी बच्चा चोरी की अफवाहों ने इस दौरान तूल पकड़ ली है. यहां बीते दो दिनों में करीब आधा दर्जन बेकसूर लोग इस अफवाह का शिकार हो आम जनता की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि मारपीट में शामिल कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसपी ने आदेश दिया है कि इन अफवाहों को दूर करने के लिए पुलिस गाड़ी में लगे लॅाउडस्पीकरों के माध्यम से जनता को जागरूक करें.
गौर करने वाली बात ये रही कि बच्चा चोरी की अफवाहों के प्रति शनिवार को जब जनता को जागरूक करने निकले, तब पुलिस अमले की अत्याधुनिक गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी काम न आई. किसी भी गाड़ी का माइक और स्पीकर काम ही नहीं कर रहा था. कड़ी मेहनत के बाद इन पुराने समय के लाउडस्पीकरों को जैसे-तैसे सही कर संदेश जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. हालांकि एसपी ने सभी गाड़ियों में आ रही इस समस्या को दूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि विगत लम्बे समय से इस्तेमाल में न लाये जाने वाले इन उपकरणों की तरफ आखिर क्यों किसी का ध्यान नहीं जाता. जबकि लॉउडस्पीकर पुलिस अमले में जागरूकता का प्रसार करने के लिए एक अहम उपकरण है. जिसकी पोल आज तब खुल गयी जब इसकी जरूरत आन पड़ी.
इसे भी पढ़ेंः- हरदोई: बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़, व्यक्ति की जमकर पिटाई
पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशों और जिले में भी बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. खराब लॉउडस्पीकरों को एक दिन में सही कराने का निर्देश दिया गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी