हरदोई : जिले के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश के पुत्र रवि प्रकाश टड़ियावां ब्लाक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रहे हैं. आरोप है कि देर रात विधायक के कहने पर कोतवाली देहात की पुलिस ग्राम बहर पहुंची, और वहां से महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकांती के पुत्र को उठा ले जाने का प्रयास किया. इस पर घर वालों ने भारी विरोध किया व पुलिस कर्मियों से तीखी झड़प हुई. दूसरी तरफ परिजनों ने घर में घुसे पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य रमाकांती ने सुबह पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया है.
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में थाने के एसआई संजय शर्मा, सिपाही अनिल यादव व विधायक के गुर्गे गुड्डू बहोरवा पर उसके पुत्र को घर से उठाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने उसे धमकी दी कि विधायक के पुत्र रवि को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वोट दो, वहीं वोट न देने पर गंभीर धाराओं में जेल भेजने की भी धमकी दी है. साथ ही बताया है कि एक अनिल यादव नामक सिपाही द्वारा स्वयं अपनी शर्ट फाड़कर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया है. अब विचार करने योग्य यह बात है कि यदि ये आरोप सही हैं, तो यह साबित हो रहा है कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव जिले में पुलिस के माध्यम से जीतने का षड्यंत्र चल रहा है.
इसे भी पढे़ं-जो खटकते थे कभी आंखों में, उसी को नूर बनाने में जुटे अखिलेश
प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक "पश्चिमी" कपिल देव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता रामकांती व उसके पुत्र के विरुद्ध गांव के लोगों ने शिकायती पत्र दिए थे, जिसके संबंध में पुलिस जांच करने गई थी. इनको कई बार थाने बुलाया गया, यह उपस्थित नहीं हुईं, इसीलिए पुलिस उनके घर गई थी. इसके अलावा शिकायत में जो अन्य बातें कही गई हैं उन तथ्यों की भी जांच की जा रही है.