हरदोई : जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा शाहाबाद के मोहल्ला नेकोजई निवासी फरहान ने कस्बे की ही एक मोहल्ले की रहने वाली अपनी रिश्तेदार युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसी बीच पंचायत में आरोपी पक्ष ने शादी का वादा किया और 9 नवंबर 2019 को शादी की तारीख पक्की कर दी गई, लेकिन इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया.
गैर जमानती वारंट हुआ था जारी
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. इस बीच युवक पासपोर्ट, वीजा बनवा कर सऊदी अरब चला गया. इस दौरान सक्षम न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. इधर सऊदी अरब से वापस लौटने के बाद यह पुलिस से छिपता घूम रहा था.
वापस लौटते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार का इनाम रखा था. मुखबिर के जरिए पुलिस को इसके आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी की और घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार दुष्कर्म के मामले में वांछित इनामी अपराधी को जेल भेज दिया है.
कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें यह फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. यह दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर सऊदी अरब चला गया था. हाल ही में यह वापस लौटा था. इसके आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसको घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. अब इसे जेल भेजा जा रहा है.
- अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक