हरदोई: सोशल साइट पर अवैध असलहे के साथ फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर अवैध तमंचे के साथ एक फोटो अपलोड की थी. फेसबुक आईडी पर अवैध तमंचे के साथ अपलोड फोटो के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
हरियावा थाना इलाके के शिवरी गांव के रहने वाले एक युवक अजय वर्मा ने अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो फेसबुक आईडी पर अपलोड की थी. अजय वर्मा ने अपनी फेसबुक आईडी पर फोटो और वीडियो तमंचे के साथ अपलोड किए थे. इस मामले में फेसबुक पर अवैध तमंचा अपलोड करने को लेकर किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.
पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से नाजायज तमंचा भी बरामद किया है. फिलहाल फेसबुक पर तमंचा अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. पुलिस का दावा है कि फोटो डालकर दहशत फैलाने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
सीओ हरियावां नागेश मिश्रा ने बताया कि शिवरी गांव के रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर अवैध तमंचा के साथ फोटो अपलोड की थी. इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस तमंचे के साथ उसने अपनी फोटो सोशल साइट पर डाली थी, वह तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- 12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043