हरदोई: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस ने 100 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी अदालत और पुलिस को चकमा देकर काफी समय से फरार चल रहे थे. दरअसल इनमें अधिकतर ऐसे अपराधी थे, जो जेल से छूटने के बाद अदालत में पेशी पर नहीं गए थे. अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वहीं कुछ ऐसे अपराधी थे जो संगीन मामलों में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.
- जिले की पुलिस ने 100 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
- कुछ अपराधी जेल से छूटने के बाद अदालत में पेशी पर नहीं गए थे
- वहीं अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया था.
- कुछ ऐसे अपराधी भी हैं जो संगीन मामलों में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.
- गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 100 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कुछ वारंटियों के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था, तो कुछ संगीन मामलों में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.