ETV Bharat / state

हरदोई: एक साल से फरार शराब माफिया को पुलिस ने दबोचा - sp anurag vats

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिहानी थाना पुलिस ने पिछले एक साल से फरार चल रहे शराब माफिया सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा गया था. उसके पास से गैर प्रांत की शराब भी बरामद हुई थी.

पुलिस के गिरफ्त में शराब माफिया.
पुलिस के गिरफ्त में शराब माफिया.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:31 AM IST

हरदोई: जिले की पिहानी थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में फरार चल रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एक साल पहले शराब माफिया पूर्व ब्लाक प्रमुख जेपी गुप्ता और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का मामला दर्ज किया था. अवैध शराब की तस्करी के मामले में जेपी गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. जबकि उसका बेटा फरार चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने शराब माफिया के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एक साल बाद हुई शराब माफिया की गिरफ्तारी

विकासखंड पिहानी के पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता जेपी और उसके बेटे सौरव गुप्ता के ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री के साथ गैर प्रांत की शराब भी बरामद हुई थी. छापेमारी कर पुलिस ने भारी तादात में गैर प्रांत की प्रतिबंधित शराब बरामद की थी. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त शराब माफिया जेपी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि उसका बेटा पिहानी थाना इलाके में दर्ज इसी मुकदमे में फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को शराब माफिया सौरव गुप्ता के पिहानी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली. सौरव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाज उसे जेल भेज दिया गया.

पिहानी थाना इलाके में शराब माफिया जेपी गुप्ता और उसके बेटे के खिलाफ विगत वर्ष मुकदमा दर्ज किया गया था. अवैध शराब के कारोबार में दर्ज किए गए इस मामले में उसका बेटा सौरव गुप्ता फरार चल रहा था. एक साल बाद सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

-अनुराग वत्स, एसपी हरदोई

हरदोई: जिले की पिहानी थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में फरार चल रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एक साल पहले शराब माफिया पूर्व ब्लाक प्रमुख जेपी गुप्ता और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का मामला दर्ज किया था. अवैध शराब की तस्करी के मामले में जेपी गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. जबकि उसका बेटा फरार चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने शराब माफिया के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एक साल बाद हुई शराब माफिया की गिरफ्तारी

विकासखंड पिहानी के पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता जेपी और उसके बेटे सौरव गुप्ता के ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री के साथ गैर प्रांत की शराब भी बरामद हुई थी. छापेमारी कर पुलिस ने भारी तादात में गैर प्रांत की प्रतिबंधित शराब बरामद की थी. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त शराब माफिया जेपी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि उसका बेटा पिहानी थाना इलाके में दर्ज इसी मुकदमे में फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को शराब माफिया सौरव गुप्ता के पिहानी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली. सौरव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाज उसे जेल भेज दिया गया.

पिहानी थाना इलाके में शराब माफिया जेपी गुप्ता और उसके बेटे के खिलाफ विगत वर्ष मुकदमा दर्ज किया गया था. अवैध शराब के कारोबार में दर्ज किए गए इस मामले में उसका बेटा सौरव गुप्ता फरार चल रहा था. एक साल बाद सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

-अनुराग वत्स, एसपी हरदोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.