हरदोईः जिले में तेज रफ्तार से आ रही बस और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं बस चालक बस लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत
- मामला जिले के कोतवाली संडीला इलाके के हलवाई खेड़ा के पास का है.
- यहां एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया.
- इस हादसे में अशरफ(25) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मुश्ताक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- यहां अशरफ की मौत हो गई, जबकि मुश्ताक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- वहीं चालक बस समेत मौके से फरार हो गया.
- पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: रांग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक सवारों को मारी ठोकर, एक की मौत
कोतवाली संडीला इलाके में एक बस ने बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, एएसपी