हरदोई: एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला कर देश और प्रदेश को साफ सुथरा बनाने की मुहीम चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ हरदोई के जिम्मेदार सरकार के इन प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. जिले के सरकारी विभागों और पुलिस ऑफिस के बाहर पड़ी नाले की सिल्ट और जिला मुख्यालय के पास लगा कूड़े का ढेर अभियान की हकीकत बयां कर रहा है.
जिले में एकलौता महिला थाना है. यहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने थाने को साफ रखा है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते थाने के बाहर दो दिनों से नाले की गंदगी पड़ी हुई है. इसके चलते पुलिसकर्मियों से लेकर यहां आने वाले फरियादियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पिछले कुछ समय से कचहरी को जाने वाली मुख्य सड़क कूड़ा घर बनी पड़ी है. यहां लोगों ने सड़क के किनारे ही कचरा डालना शुरू कर दिया है. कचहरी रोड पर होमगार्ड कार्यालय के सामने जल निकासी न होने से सड़क पर नाले का गंदा पानी भरा हुआ है.
इतना ही नहीं जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के बाहर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हालांकि जिम्मेदार अफसर इस मामले पर बोलने से कतराते नजर आए. साथ ही समस्या दूर किए जाने का कोरा आश्वासन दिया.