हरदोई: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरुवार को मृतक का शव उसके खेत में ट्यूबेल की झोपड़ी में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहर गांव में 40 वर्षीय लालाराम का शव उनके खेत में बनी ट्यूबेल की झोपड़ी में पड़ा मिला. मृतक लालाराम की गोली मारकर हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि लालाराम अपने एक पैतृक मंदिर की देख-रेख करते थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मंदिर और उससे जुड़ी हुई कुछ संपत्ति की वसीयत मृतक के बाबा शिवप्रसाद से धोखे से दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने नाम करा ली थी.
इसी बात को लेकर मृतक और दूसरे पक्ष के लोगों में मुकदमे बाजी और रंजिश चल रही थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसी मंदिर और उससे जुड़ी हुई कुछ संपत्ति को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मृतक लालाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहर गांव निवासी लालाराम का शव उनके खेत में पड़ा मिला. उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी. गांव में एक मंदिर व कुछ संपत्ति है, जिसके विवाद के चलते हत्या करने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक