हरदोई: पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर आरोप लगे हैं. पुलिस की दबंगई के तमाम मामले विगत दिनों संज्ञान में आते रहे हैं. जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के सौतेरा मढ़िया गांव के 45 वर्षीय राधेश्याम ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. राधेश्याम का कहना है कि वह ग्राम समाज की जमीन पर मकान निर्माण करवा रहा था. निर्माण रुकवाने के लिए सुरसा थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसके ऊपर मकान न बनाने का दबाव डाला.
निर्माण को लेकर पुलिस पर पिटाई का आरोप
पीड़ित ने कहा कि उसने पुलिसकर्मियों से सिर्फ इतना पूछ लिया कि वे उसे किस आधार पर गिरफ्तार करने आए हैं. अगर उसकी कोई गलती है, तब वह कानूनगो या लेखपाल से बात कर लेगा. पीड़ित ने कहा कि उसके इतना कहने पर मौके से ही कुछ पुलिसकर्मी उसे मारते हुए बाइक पर बैठा कर ले जाने लगे. उसने कहा कि रास्ते में रोककर पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की और छोड़ कर चले गए. पीड़ित राधेश्याम ने जिला अस्पताल में आकर अपना इलाज कराया और मेडिकल कराया. राधेश्याम तहरीर लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मीडिया के समक्ष पूरा मामला रखा.
पुलिस ने आरोपों का किया खंडन
सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ ने बताया कि राधेश्याम ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रहा है. इसके लिए उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस द्वारा उसकी पिटाई के आरोप को सीओ सिटी ने निराधार बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस उसे थाने ले जा रही थी, तभी बीच राह में उसने भागने का प्रयास किया और बाइक से गिर कर चोटिल हो गया. उन्होंने कहा कि थाने में भी उसने ये बात अब कबूल ली है.