हरदोई: जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी शिक्षक ने एक शिक्षिका से दुष्कर्म का प्रयास किया. शिक्षिका के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने शिक्षक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला कोतवाली कछौना इलाके का है जहां प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के साथ एक शिक्षक ने दुष्कर्म के प्रयास किया. दरअसल, शिक्षिका विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के बाद स्कूल में अपना कामकाज निपटा रही थी कि तभी अचानक विकासखंड पिहानी के एक जूनियर हाई स्कूल में तैनात शिक्षक वैभव सिंह वहां पहुंच गया और शिक्षिका के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा.
आरोप है कि शिक्षक ने शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह शिक्षक के चंगुल से छूटी शिक्षिका ने शोर मचाया और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. शोर सुनकार मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया और सूचना पर पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि शिक्षिका ने शिक्षक पर दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ आरोप लगाया है. शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)