हरदोईः जिले में एक लेखपाल और उसके सहायक के खिलाफ कृषक दुर्घटना बीमा के नाम पर विधवा महिला के साथ ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला के पति की मौत के बाद लेखपाल ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिला से एक लाख 14 हजार रुपयों की ठगी कर ली. महिला के रुपये वापस मांगने पर लेखपाल ने उसे चेक दिया. लेकिन चेक जब बैंक में लगाया गया, तो वो बाउंस हो गया. महिला ने ठगी के इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच के बाद तहरीर के आधार पर लेखपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है.
![hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-04-cheating-byte-vis-up10014_06032021184107_0603f_1615036267_243.jpg)
कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी
कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के नाम पर विधवा महिला के साथ ठगी का ये मामला हरदोई जिले की कोतवाली हरपालपुर इलाके का है. जहां स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीगंज ननखेरिया गांव की रहने वाली रामवती के पति सुनील की मौत एक साल पहले हो गई थी. आरोप है कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये का लाभ दिलाने का आश्वासन क्षेत्रीय लेखपाल संजीव कुमार और उसके निजी सहयोगी नीरज ने दिया. लेखपाल और उसके सहयोगी ने कई बार में महिला से एक लाख 14 हजार रुपये ले लिए. जिसके बाद भी उसे कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिला. जब पीड़ित महिला ने बार-बार रुपयों की मांग की, तो लेखपाल ने उसे एक निजी बैंक का चेक दे दिया. उसने चेक बैंक में लगाया, तो वो चेक बाउंस हो गया.
महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
रामवती ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो आरोप सही पाया गया. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जब जांच कराई गई तो मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद तहरीर के आधार पर लेखपाल और उसके सहयोगी के खिलाफ पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है.