हरदोई: जिले के सीएसएन पीजी कालेज में दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर हृदय रोग, डायबिटीज, मानसिक रोग, दंत रोग और नेत्र रोग सहित तमाम गंभीर बीमारियों का इलाज करने के मकसद से जिले के प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा मेले में स्टॉल लगाए गए.
मेले में अधिकारियों, राजनेताओं और आम लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लेकर अपना उपचार कराया. यहां मरीजों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई.
काफी संख्या में पहुंचे लोग
सरकार की ओर से इस मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार दिया जा रहा है, ताकि गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का मुफ्त में इलाज कराया जा सके और उन्हें उपचार देकर ठीक किया जा सके. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गंभीर और सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों ने अपना उपचार कराया. इस दौरान 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे.
शासन की मंशा के अनुरूप संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें तमाम गंभीर बीमारियों और सामान्य बीमारियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए. आने वाले मरीजों का डॉक्टरों ने इलाज किया और उन्हें दवा वितरित की.
-डॉ. स्वामी दयाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी