हरदोई: यूपी के हरदोई में अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डालकर गोवंशों को जलाने के मामले में अभी कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है. इलाकाई पुलिस को अभी भी तहरीर का इंतजार है. शुक्रवार की रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा थाना कोतवाली देहात इलाके के कांशीराम कॉलोनी के पास 10-12 आवारा गोवंश को तेजाब डालकर जला दिया गया था. घटना की जानकारी होने पर गो सेवक और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे.
सभी गोवंशों को पकड़ कर उनका इलाज किया गया. घटना के 2 दिन बाद भी इस मामले में अभी तक कोई भी पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है. स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस को अभी भी इस मामले में तहरीर का इंतजार है और पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है.
इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा. फिर जांच कर घटना को अंजाम देने वाले शख्स का पता लगाया जाएगा.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक