हरदोई: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 23 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने अधबने असलहे और असलहा बनाने के उपकरण, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजपाल है जो थाना हरियावा इलाके के शिवरी गांव का रहने वाला है. वह शिवरी गांव के खेत में अवैध असलहों की फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है. अवैध शस्त्र फैक्ट्री में असलहा बनाने की मशीन उपकरण के साथ ही पुलिस ने 23 बने तमंचे और अधबने तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी की बड़े पैमाने पर अवैध असलहे बनाए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर भारी संख्या में अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अभियुक्त के खिलाफ थाना हरियावा इलाके में 10 मुकदमे दर्ज हैं और यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.