हरदोईः जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट और उसके आसपास के इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी पुलकित खरे ने दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और दीपावली से पहले सभी सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ करने का संकल्प लिया.
जिलाधिकारी ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि आगामी दीपावली से पहले ही सभी सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ कर लिया जाएगा. साथ ही जहां पर डस्टबिन नहीं है, वहां पर डस्टबिन लगवाए जाएंगे. ताकि 'स्वच्छ भारत मिशन' को बढ़ावा मिले और लोगों को स्वच्छ माहौल में रहने का मौका.
दो दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. जिसके तहत आगामी दीपावली से पूर्व सभी सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ कर लिया जाएगा और सभी कार्यालयों में पुताई कराई जाएगी. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी