हरदोई : भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने महिला के विरोध करने पर उसे गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि महिला को गोली मारने वाले शातिर बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- मामला कोतवाली देहात इलाके के नानक गंज झाला का है.
- बदमाश सोमवार रात को भैंस चोरी करने आए थे.
- महिला ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उसको गोली मार दी.
- घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
- मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- गोली लगने से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
सोमवार रात करीब 12 बजे 6 लोग भैंस लाने की कोशिश करते दिखे. मैं चिल्लाई और बदमाशों को जब रोकने की कोशिश की तो उसमें से एक बदमाश ने मुझे गोली मार दी. गोली लगने से मैं गिर गई और बदमाश फरार हो गए.
-पिंकी, घायल महिला
भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने महिला को गोली मारी थी. उन बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी