हरदोईः जिले में मां की ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर दो बेटों और उनके परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. ज्वेलरी बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां एक किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
किशोरी की हत्या का यह मामला थाना कासिमपुर इलाके के जरहा गांव का है, जहां ज्वेलरी बंटवारे को लेकर 16 वर्षीय किशोरी की पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वृद्धा खुशी देवी की चांदी की ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर उसके बेटे नन्हे लाल और सुशील के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान नन्हे लाल, उनकी पत्नी राजरानी, बेटी मनु और तनु के साथ सुशील, आकाश, शांति और कमलावती ने लाठी-डंडों के साथ मारपीट की.
इस घटना में नन्हे लाल, राजरानी, मनु और तनु घायल हो गए, इनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहन्दर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मनु की मौत हो गई. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जरहा गांव में ज्वेलरी बंटवारे को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच आपस में मारपीट हुई है. इसमें इलाज के दौरान एक किशोरी की मौत हुई है. हत्या के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोंपियों की तलाश की जा रही है.