हरदोई: जिले में दिवाली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग और जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है. लोगों तक सही और शुद्ध खाद्य पदार्थ पहुंचे, इसके लिए समय-समय पर छापेमारी कर जिम्मेदार दुकानों से सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं. वहीं जिम्मेदारों ने दुकानदारों को किस भी तरह की मिलावट न किए जाने को लेकर सख्त हिदायत भी दी है. इस क्रम में गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट और खाद्य विभाग की टीम ने शहर के रिहायशी इलाकों में मौजूद दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया और सैम्पल कलेक्ट किए.
दिवाली के लिए खाद्य विभाग और जिला प्रशासन मुस्तैद
- जिले में दिवाली के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देशों पर खाद्य सामग्री व पदार्थों की जांच के लिए टीमें गठित की गई थीं.
- इन टीमों के माध्यम से शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मे मौजूद मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी अभियान जारी है.
- गुरुवार को जिले के सबसे रिहायशी में जिला प्रशासन, खाद्य विभाग की टीम और पुलिस की संयुक्त टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया.
- जांच के लिए खोए आदि खाद्य सामग्रियों के नमूने भी पैक किए.
- कुछ दुकानदार प्लास्टिक की पॉलिथीन इस्तेमाल करते भी पाए गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
- दुकानों में व्याप्त गंदगी को लेकर भी जवाबदेही नोटिस जारी किया गया.
- इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, अभिहित अधिकारी सतीश कुमार, सीईओ सिटी विजय सिंह राणा और अन्य जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे.
इन दुकानों से खाद्य पदार्थों व सामग्रियों की सैम्पलिंग की गई है. इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त कार्रवाई भी जिम्मेदारों के खिलाफ की जाएगी. वहीं पॉलिथीन का इस्तेमाल करते पाए गए दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. साफ सफाई न होने व दुकानों में चारों तरफ गंदगी व्याप्त रहने पर नोटिस भी जारी किया गया है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट
इसे भी पढ़ें: छापेमारी में मिला घर में चल रहा मिठाई कारखाना, प्रयोगशाला में भेजे गए नमूने