हरदोई: जिले में दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान रॉकेट गिर जाने के कारण कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियां थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गईं और कबाड़ के गोदाम में लगी आग को रोक दिया.
दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से कबाड़ के गोदाम में खड़ी कई पुरानी गाड़ियां और लाखों रुपये का कबाड़ जलकर खाक हो गया.
शहर कोतवाली इलाके में लखनऊ रोड पर दीपावली की रात रामदास गुप्ता के एक कबाड़ के गोदाम में रॉकेट गिर जाने की वजह से आग लग गई. कबाड़ के गोदाम में मौजूद चौकीदार ने पहले अपने तो खुद आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग अचानक बहुत तेजी से फैल गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: हरदोई में शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले लुटेरे गिरफ्तार
गनीमत रही कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर दमकल की गाड़ियां मौजूद थीं और वह तुरंत मौके पर पहुंच गईं. दमकल की गाड़ियों की वजह से आग अगल-बगल के मकानों तक नहीं पहुंच सकी. कबाड़ के गोदाम में प्लास्टिक के डिब्बे, पुरानी गाड़ियां, गत्ते, इंजन ऑयल के डिब्बे और पुराने टायर मौजूद थे, जिनकी वजह से आग बहुत तेजी से भड़की और कुछ ही देर में पूरे गोदाम में फैल गई.