हरदोई: जिले के मंझिला थाने के टुमुरकी गांव में सड़क पर धारदार हंसिया से हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल जमील नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ जा रहा था कि तभी वहीं के रहने वाले गुड्डू और उनके परिवार ने जमील और उसकी पत्नी हमला बोल दिया. दरअसल जमील और गुड्डू की कुछ दिनों पहले ही किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी. इसी को लेकर गुस्साये गुड्डू ने जमील और उसकी पत्नी को अपने घर से आगे निकलता देख उन पर हमला कर दिया.
हंसिया से किया हमला
गुड्डू ने हंसिया लेकर जमील पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में सड़क पर ही मारपीट होने लगी. सड़क पर हो रही मारपीट के दौरान अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करके मामला शांत कराया. रविवार को ही इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हंसिया लेकर हमला करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके के एक गांव में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में धारदार हथियार से हमला करता हुआ एक शख्स दिख रहा है और कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. दोनों पक्ष पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं, लेकिन वीडियो के आधार पर इलाकाई पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.