हरदोई: हरदोई का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों मयखाना बना हुआ है. यहां का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में धीरज नाम का चपरासी अपने साथी के साथ बीयर पीता नजर आ रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारी की टेबल पर बीयर रख के पांव पर पांव चढ़ा कर रंगबाजी करने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विभाग के आला अफसर ने आरोपी कर्मी के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की संस्तुति करते हुए मुख्यालय में चिट्ठी भेजी है.
वीडियो लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय का है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बीयर पीता दिख रहा है. दरअसल, शाम होते ही दफ्तर में यह महफिल सज जाती है. जहां सरकारी दफ्तर मयखाने में तब्दील हो जाता है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी की कोई पहली हरकत नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह इन सब चीजों में शामिल रहा है, जिसके बाद उसको मुख्यालय अटैच कर दिया गया था.
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सजीवन कुशवाहा ने बताया कि कार्यालय में बीयर पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने साथी के साथ टेबल पर बीयर की बोतल रखकर पी रहा है. इसकी सूचना मंडलीय अधिकारी और चीफ को भेज दी गई है. इसमें जो भी कार्रवाई बनेगी की जाएगी. निलंबन या टर्मिनेशन जो हो सकेगा उसके लिए संस्तुति की जा रही है.
वीडियो की जांच करके प्रस्ताव बनाकर कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है. बीयर पीने व हंगामा करने का ये ड्रामा कोई नया नहीं है. यह पूर्व में भी इन्ही हरकतों की वजह से मुख्यालय पर अटैच किया जा चुका है, लेकिन इसके परिजनों के काफी मनुहार के बाद इसे पुन: अभी 4 माह पहले हरदोई बुला लिया गया.
इसे भी पढे़ं- कार्यालय में शराब पीने पर BSA ने दो कर्मियों को किया निलंबित