ETV Bharat / state

हरदोई: जल्द ही बदलेगी भारत की इस इकलौती इमारत की तस्वीर - हरदोई में विक्टोरिया हॉल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विक्टोरिया हॉल की इमारत जर्जर होती जा रही है जिसको लेकर डीएम पुलकित खरे ने जर्जर होती इमारत के विकास का दावा किया है.

डीएम पुलकित खरे.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:55 PM IST

हरदोई: महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में जिले में विक्टोरिया हॉल का निर्माण किया गया था जो जर्जर बनता जा रहा है. डीएम पुलकित खरे ने जनपद में बने ऐतिहासिक इमारत विक्टोरिया हॉल की तस्वीर बदलने का दावा किया है. वर्तमान में यह इमारत हरदोई क्लब के नाम से जानी जाती है.

विक्टोरिया हॉल का जल्द होगा विकास.
  • डीएम पुलकित खरे ने कहा कि इमारत को दुरूस्त कर इसका विकास किया जाएगा.
  • डीएम खरे ने एक मीटिंग कर यहां की मेम्बरशिप में बदलाव किए हैं, जिससे इमारत में कोई भी अराजक व्यक्ति न आने पाए.
  • खरे ने कहा कि इमारत का विकास कर इसे सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा.
  • पारिवारिक लोगों के लिए भी इमारत में लुत्फ उठाने के इंतजाम किए जाएंगे.

यह एक बेहद ऐतिहासिक इमारत है और हमारे जिले में मौजूद है. इसकी देख-रेख करना और इमारत का विकास करना हमारी जिम्मेदारी है.
पुलकित खरे, डीएम

हरदोई: महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में जिले में विक्टोरिया हॉल का निर्माण किया गया था जो जर्जर बनता जा रहा है. डीएम पुलकित खरे ने जनपद में बने ऐतिहासिक इमारत विक्टोरिया हॉल की तस्वीर बदलने का दावा किया है. वर्तमान में यह इमारत हरदोई क्लब के नाम से जानी जाती है.

विक्टोरिया हॉल का जल्द होगा विकास.
  • डीएम पुलकित खरे ने कहा कि इमारत को दुरूस्त कर इसका विकास किया जाएगा.
  • डीएम खरे ने एक मीटिंग कर यहां की मेम्बरशिप में बदलाव किए हैं, जिससे इमारत में कोई भी अराजक व्यक्ति न आने पाए.
  • खरे ने कहा कि इमारत का विकास कर इसे सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा.
  • पारिवारिक लोगों के लिए भी इमारत में लुत्फ उठाने के इंतजाम किए जाएंगे.

यह एक बेहद ऐतिहासिक इमारत है और हमारे जिले में मौजूद है. इसकी देख-रेख करना और इमारत का विकास करना हमारी जिम्मेदारी है.
पुलकित खरे, डीएम

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--1886 को महारानी विक्टोरिया के शासनकाल की जयंती मनाने के लिए हरदोई में एक दरबार का आयोजन किया गया था। जयंती पर महारानी विक्टोरिया की यादगार में 5 फरवरी 1888 में विक्टोरिया हॉल का भी निर्माण जिले के तालुकेदारों व ऊंचे रसूख वाले लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर करवाया था।आज भी सैकड़ों वर्षों पुराना और रेयर ये विक्टोरिया हॉल मजबूती की मिसाल कायम किये हुए है। और आज भी यहां तमाम रेयर और एंटीक धरोहरें मौजूद हैं।अब यहां हरदोई क्लब संचालित किया जाता है, जिसमें जिले के बड़े रसूख वाले लोग एकत्र होकर यहां रखी खेल की चीज़ों का लुफ्त उठाते हैं।आज भी इसमें सैकड़ों वर्षों पुरानी वेटलिफ्टिंग घड़ी और पंचरतनीय घंटा मौजूद है।लेकिन अब इस इमारत को विकास का इंतज़ार है ये विगत लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है।तो जिलाधिकारी ने बहुत जल्द ही भारत की इस एकलौती एतिहासिक इमारत की तस्वीर बदले जानें का दावा पेश किया है।


Body:वीओ--1--इस इमारत में लगी घड़ी 1888 के आस पास की है।ये घड़ी लंदन की एक मशहूर कंपनी द्वारा तैयार की गई थी। यहां के लोग दावा करते हैं कि ऐसी घड़ियां अब भारत मे नहीं हैं।एक मात्र इस घड़ी को संजोकर हरदोई में रखा गया है।वहीं इसमें लगा ये घंटा भी पंचरतनीय है जो रेयर है और लाखों की कीमत का है।वहीं यहां रखी बिलियर्ड टेबल भी पूरे देश में एक ही होने का दावा यहां के केयर टेकर सुरेश ने किया है।साथ ही ऐसी इमारत भी भारत मे और कहीं नहीं, बल्कि इंग्लैण्ड में ऐसी एक इमारत होने की बात लोगों द्वारा बताई जाती है।

विसुअल्स विद वॉइस ओवर

वीओ--2--जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बहुत जल्द इस बदहाल लेकिन बेहद ऐतिहासिक इमारत की तस्वीर बदले जानें का दावा पेश किया है।इस दौरान ये इमारत हरदोई क्लब के नाम से जानी जाती है।यहां के मेम्बर्स के साथ डीएम खरे ने एक मीटिंग कर यहां की मेम्बरशिप में बदलाव किए हैं।जिससे कि यहां कोई भी अराजक व्यक्ति न आने पाए।वहीं इसमें विकास कर इमारत को दुरुस्त करने का भी दावा उन्होंने किया।कहा कि इस एतिहासिक इमारत को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि ये सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बन सके।वहीं पारिवारिक लोगों के लिए भी यहां ऐसे इंतज़ाम देखने मिलेंगे जिनका लुफ्त लोग अपने परिवार वालों के साथ उठा सलेंगे।जिलाधिकारी में कहा कि ये एक बेहद ऐतिहासिक इमारत है और हमारे जिले में मौजूद है, इसकी देख रेख करना व यहां विकास लाना हमारी जिम्मेदारी है।जिससे कि ये इमारत जिले की शान बन सके।

बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई
पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.