हरदोई: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तमाम सराहनीय पहलों को अंजाम देने के बाद एक नई मुहिम की शुरूआत की है. जिलाधिकारी ने अवैध अस्पतालों, नर्सिंग होम और विद्यालयों पर रोक लगाने के लिए क्रश नामक एक ऐप लांच किया है. इस ऐप के माध्यम से आमलोग जिले में स्थित वैध अस्पताल, नर्सिंग होम और विद्यालय के बारे में जान सकते है साथ ही अवैध पाये जाने पर ऐप के जरिए ही इनकी शिकायत भी कर सकते हैं.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सिटीजन रेगुलेशन ऑफ अनरेगुलेटेड स्कूल एन्ड हॉस्पिटल्स ऐप को लांच कर दिया है. इसे हरदोई जिला प्रशासन और एनआईसी के माध्यम से बनाया गया है. इस एप के माध्यम से लोग वैध विद्यालयों, अस्पतालों आदि की जानकारी कर पाने में सक्षम हो पाएंगे. इतना ही नहीं लोग अवैध करोबारियों की शिकायत कर जिला प्रशासन की सहायता भी कर पाएंगे.
लोगों को जिस संस्थान के बारे में जानकारी करनी हो या किसी संस्थान की वैध या अवैध दशा को पता करना हो तो उन्हें उस संस्था का नाम, पता ऐप में फीड करना होगा. इसके बाद संबंधित जिम्मेदारों को इस शिकायत या मांगी गई जानकारी का फीड बैक देना होगा.
वहीं शिकायत पर आगामी सात दिनों में कार्यवाही कर रिपोर्ट भी संबंधित जिम्मेदारों को पेश करनी होगी. जब तक शिकायत का निस्तारण नहीं होगा तब तक शिकायत को औपचारिक रूप से स्वीकृति नहीं मिलेगी और उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी के ऊपर बनी रहेगी. इस ऐप से जहां हरदोई वासियों को सहूलियत मिलेगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के तमाम इलाकों में जो लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ कारवाई किये जाने का अधिकार अब जनता को इस एप के माध्यम से दे दिया गया है. सीज किये जाने तक कि कारवाई जनता के शिकायत के आधार पर की जा सकती है.