ETV Bharat / state

हरदोई: सीएम योगी के आगमन की सूचना पर अधिकारियों को याद आयी साफ-सफाई

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:22 AM IST

यूपी के हरदोई में आगामी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी का दौरा प्रस्तावित है. सीएम योगी के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा जिले को साफ-सुथरा करने की कवायद शुरू हो गई. शहर की सड़कों पर हावी अतिक्रमण एक ही दिन में साफ हो गया.

etv bharat
जिला महिला चिकित्सालय.

हरदोई: जनपद में आगामी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी का दौरा प्रस्तावित है. सीएम योगी के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा जिले को साफ-सुथरा करने की कवायद शुरू हो गई. शहर की सड़कों पर हावी अतिक्रमण एक ही दिन में साफ हो गया. रेलवे स्टेशन से लेकर अस्पताल तक का सारा अतिक्रमण सीएम योगी के दौरे की सूचना मिलते ही हटवा दिया गया.

जिले में बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ करने आ सकते हैं. हालांकि अभी उनका दौरा प्रस्तावित है. फिलहाल उनके आने पर उनके स्वागत की सभी तैयारियां जरूर पूरी कर ली गयी हैं. वहीं शहर को चमकाने के लिए जगह-जगह पसरी गंदगी और कूड़े के ढे़र ठिकाने लग गए हैं. अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए भी सुबह से शाम तक नगर पालिका के जिम्मेदार जुटे हुये नजर आये.

मार्गों पर जितना भी अतिक्रमण था, उसे नगर पालिका ने अपना बुलडोजर चलवाकर हटवा दिया. महिला अस्पताल में भी पुताई रंगाई से लेकर मार्ग दुरुस्तीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस अमले के सभी जिम्मेदार अफसर सीएम के आगमन की तैयारी में जुटे हुये हैं. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी चाक-चौबंद हैं.

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि कल बुधवार को सीएम योगी के आने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सफाई अभियान और अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य सीएम के दौरे की तैयारियां थीं. वहीं ईओ इस अभियान को स्वच्छता और कोरोना में साफ-सफाई की चाक-चौबंद करने से जोड़ते और नगर पालिका की वाह-वाही करते नज़र आये. हालांकि सीएम के प्रस्तावित दौरे की सूचना पर जिला साफ-सुथरा जरूर हो गया है.

हरदोई: जनपद में आगामी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी का दौरा प्रस्तावित है. सीएम योगी के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा जिले को साफ-सुथरा करने की कवायद शुरू हो गई. शहर की सड़कों पर हावी अतिक्रमण एक ही दिन में साफ हो गया. रेलवे स्टेशन से लेकर अस्पताल तक का सारा अतिक्रमण सीएम योगी के दौरे की सूचना मिलते ही हटवा दिया गया.

जिले में बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ करने आ सकते हैं. हालांकि अभी उनका दौरा प्रस्तावित है. फिलहाल उनके आने पर उनके स्वागत की सभी तैयारियां जरूर पूरी कर ली गयी हैं. वहीं शहर को चमकाने के लिए जगह-जगह पसरी गंदगी और कूड़े के ढे़र ठिकाने लग गए हैं. अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए भी सुबह से शाम तक नगर पालिका के जिम्मेदार जुटे हुये नजर आये.

मार्गों पर जितना भी अतिक्रमण था, उसे नगर पालिका ने अपना बुलडोजर चलवाकर हटवा दिया. महिला अस्पताल में भी पुताई रंगाई से लेकर मार्ग दुरुस्तीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस अमले के सभी जिम्मेदार अफसर सीएम के आगमन की तैयारी में जुटे हुये हैं. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी चाक-चौबंद हैं.

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि कल बुधवार को सीएम योगी के आने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सफाई अभियान और अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य सीएम के दौरे की तैयारियां थीं. वहीं ईओ इस अभियान को स्वच्छता और कोरोना में साफ-सफाई की चाक-चौबंद करने से जोड़ते और नगर पालिका की वाह-वाही करते नज़र आये. हालांकि सीएम के प्रस्तावित दौरे की सूचना पर जिला साफ-सुथरा जरूर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.