हरदोई: जिले का सरकारी अस्पताल आए दिन अपनी लापरवाहियों के चलते चर्चाओं में रहता है. वहीं सोमवार को यहां की बढ़ती शिकायतों को लेकर सीडीओ निधि गुप्ता ने अस्पताल का औचक निरीधण किया. अस्पताल में फैलीअव्यवस्थाओं पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई. बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को जल्द ही शुरू कराए जाने के निर्देश जारी किए. सीडीओ ने जगह-जगह फैली गंदगी पर भी जिम्मेदारों की फटकार लगाई.
सीडीओ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
- जिला अस्पताल में अचानक सीडीओ निधि गुप्ता ने निरीक्षण कर यहां पसरी गंदगी और अव्यवस्थाओं पर जिम्मेदारों की जमकर फटकार लगाई.
- सीडीओ ने हृदय रोग वार्ड में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द शुरू कराए जाने के निर्देश दिए.
- आकस्मिक कक्ष, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने टीबी वार्ड आदि का जायजा भी लिया.
- सीडीओ ने यहां पसरी गंदगी के ऊपर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे जल्द से जल्द साफ कराए जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: टीबी से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही रेड क्रॉस सोसाइटी
टीबी आदि जिन वार्डों को शिफ्ट किया जाएगा तो इसका मतलब ये नहीं कि यहां साफ सफाई होना बंद हो जाए. हृदय वार्ड में बंद पाए गए ऑक्सीजन पाइप लाइनों में खराबी को जल्द से जल्द सही कराए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं. भविष्य में इस तरह की अव्यवस्थाएं पाए जाने पर संबंधितों पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
-निधी गुप्ता, सीडीओ, हरदोई