हरदोईः जिले में दिल्ली हारर केस जैसी घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार कार ने साईकिल सवार छात्र को लगभग एक किलोमीटर दूर घसीटते हुए चला गया (Car dragged student in Hardoi). सड़क पर खड़ी भीड़ ने जब ये देखा तो कार को दौड़ाकर रोका. इसके बाद लोगों ने छात्र को निकाला. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कार चालक की पिटाई भी कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत ले लिया. वहीं, घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि हरदोई में कोतवाली शहर क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे पास कोचिंग जा रहे छात्र की कार से टक्कर हो गई. जिसके बाद छात्र छात्रा का पैर कार में ही फंस गया और वह उसके साथ ही खिंचता चला गया. घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा है चालक को हिरासत में ले लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दुकान के सामने पेशाब करने से मना करने पर गुस्साए कांग्रेस नेता, दुकानदार को मारी 3 गोली
वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र के आवाज देने के बाद भी कार चालक छात्र को खींचता ले जा रहा है. इस दौरान बाजार में मौजूद लोग कार को रोकने के लिए उसके पीछे दौड़ते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उधारी चुकाने से बचने के लिए ज्वेलर ने रची खुद के अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा