हरदोई: रुपयों के लेन-देन के विवाद को लेकर बहनोई ने साले पर फायर झोंक दिया. जिसमें वह तो किसी तरह बच गया, लेकिन साले की पत्नी और पुत्री गोली लगने से घायल हो गई, जिन्हें आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार हो रहा है. वहीं गोली मारने वाला हमलावर बहनोई मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायलों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
रुपयों के लेनदेन में चली गोली...
- मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके के मौलागंज का है.
- राशिद का उसके बहनोई फुरकान से रुपयों का लेनदेन था.
- 35 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर फुरकान और उसका भाई सोहेल राशिद के घर पहुंचे.
- रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया, जिसके बाद दोनों तमंचा लेकर आए और राशिद पर फायरिंग शुरू कर दी.
- फुरकान और उसके भाई की फायरिंग में राशिद की पत्नी फूलबी और उनकी बेटी निदा गंभीर रूप से घायल हो गई.
- आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
- आनन फानन परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
बहनोई ने अपने साले पर फायर किया था, जिसमें मां-बेटी घायल हुई हैं. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार हो रहा है.
कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी