हरदोईः जिले में कुछ शातिरों ने कंपनी खोलकर निवेश करवाया. ग्राहकों का धन 3 साल में दोगुना करने का वादा किया. अब धन लेकर भाग गए. पूरे मामले की शिकायत निवेशकों ने इलाकाई पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है.
बेनीगंज का मामला
मामला हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके में कस्बा बेनीगंज का है. दरअसल मनोज कुमार और संतोष कुमार निवासी ग्राम नेवादा लोचन ने कस्बा बेनीगंज में राइजिंग इंडिया रियल इंडिया और एराइज इंडिया नाम से दो बैंक खोले थे. निवेशकों को 3 वर्ष के अंदर जमा किया गया धन दोगुना किए जाने का आश्वासन दिया था. 1 जनवरी 2017 को कंपनी की शुरुआत के बाद कस्बे के गंगाराम, अजीजुद्दीन, शमसुद्दीन, दीपक मौर्य समेत बड़ी संख्या में लोगों ने लाखों रुपए की धनराशि निवेश कर दी. खाताधारकों ने 3 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद जब भुगतान के लिए बैंक से संपर्क करने का प्रयास किया तो संबंधित भवन से इन बैंकों के बोर्ड गायब और संचालक फरार थे. निवेशकों ने पूरे मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की. पुलिस ने बैंक संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज में कुछ लोगों ने तहरीर दी है कि 3 साल पहले दो युवकों ने बैंक खोला था और बैंक में धन निवेश करने पर 3 साल में दोगुना करने का आश्वासन दिया था. अब 3 साल पूरे होने पर बैंक के संचालक फरार हो गए. पूरे मामले की जांच की जा रही है.