ETV Bharat / state

हरदोई: दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी, ससुर की हुई मौत - a person died in road accident

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुस्साए दामाद ने अपने ससुरालियों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना के बाद इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई.

परिजनों ने किया सड़क जाम.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 6:53 PM IST

हरदोई: जनपद में एक दामाद ने अपने ससुर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर रवाना किया. पुलिस ने परिजनों को आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है.

दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी.

दरअसल शाहाबाद कस्बे के बुध बाजार मोहल्ले के रहने वाले मोबीन अहमद ने अपनी बेटी फरहीन का निकाह शेखापुर के रहने वाले चांद मियां के साथ किया था. शादी के बाद से ही चांद मियां और उसके परिजन फरहीन को प्रताड़ित करते थे.

दामाद ने ससुरालियों को गाड़ी से मारी टक्कर

आक्रोशित चांद मियां ने दहेज में दी हुई कार से पीछे से उन सभी को टक्कर मार दी. गाड़ी के टक्कर लगने से फरहीन, फरहीन की मां, पुत्री ईशा और मोबीन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने परिजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मोबीन अहमद की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मोबीन अहमद की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने चांद मियां पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया.

चांद मियां नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस मामले में इलाज के दौरान उसके ससुर की मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने जाम लगाया गया था. परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
त्रिगुण विशेन, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई

हरदोई: जनपद में एक दामाद ने अपने ससुर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर रवाना किया. पुलिस ने परिजनों को आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है.

दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी.

दरअसल शाहाबाद कस्बे के बुध बाजार मोहल्ले के रहने वाले मोबीन अहमद ने अपनी बेटी फरहीन का निकाह शेखापुर के रहने वाले चांद मियां के साथ किया था. शादी के बाद से ही चांद मियां और उसके परिजन फरहीन को प्रताड़ित करते थे.

दामाद ने ससुरालियों को गाड़ी से मारी टक्कर

आक्रोशित चांद मियां ने दहेज में दी हुई कार से पीछे से उन सभी को टक्कर मार दी. गाड़ी के टक्कर लगने से फरहीन, फरहीन की मां, पुत्री ईशा और मोबीन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने परिजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मोबीन अहमद की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मोबीन अहमद की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने चांद मियां पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया.

चांद मियां नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस मामले में इलाज के दौरान उसके ससुर की मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने जाम लगाया गया था. परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
त्रिगुण विशेन, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई

Intro:फीड wrap से भेजी गई है
file name--up_har_03_dead_body_byte_ vis_UP10014

स्लग--हरदोई में दामाद के द्वारा गाड़ी चढ़ाए जाने पर इलाज के दौरान हुई ससुर की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

एंकर-- यूपी के हरदोई में दहेज की खातिर पत्नी को पीटने पर उसके ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के पार अपनी बेटी को वापस लाते समय दामाद में के द्वारा काल चढ़ा देना के मामले में इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई जिसके बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगा दिया मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया किसी तरह पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर परिजनों को रवाना किया पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।


Body:vo--मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके का है जहां कोतवाली शाहाबाद के बाहर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया यह लोग अपने परिवार के मुखिया की मौत से कम गमजदा है और आक्रोशित भी दरअसल शाहाबाद कस्बे के बुध बाजार मोहल्ले के रहने वाले मोबीन अहमद ने अपनी बेटी फरहीन का निकाह स्थानीय थाना इलाके के शेखापुर के रहने वाले चांद मियां के साथ किया था लेकिन शादी के बाद से ही चांद मियां और उसके परिजन फरहीन को प्रताड़ित करते थे आरोप है कि मोबीन अहमद दहेज के लिए अपनी बेटी के साथ मारपीट करने की बात पर अपनी पत्नी के साथ उसकी ससुराल शेखापुर विगत 15 अगस्त को पहुंचे जहां वह अपनी बेटी को लेकर वापस आ रहे थे जिसके बाद आक्रोशित चांद मियां ने दहेज में दी हुई कार से पीछे से उन सभी को टक्कर मार दी जिसमें फरहीन, फरहीन की मां मुबीन जहां और पुत्री ईशा तथा मोबीन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मोबीन अहमद की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया जहां मोबीन अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने चांद मियां पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझा कर लोगों को शांत किया है और कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
बाइट--त्रिगुण विशेन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण बिसेन ने बताया की चांद मियां नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी थी इस मामले में इलाज के दौरान उसके ससुर की मौत हो गई थी जिसको लेकर परिजनों ने जाम लगाया गया था सभी को करवाई का आश्वासन दिया गया है और जाम खुलवा दिया गया है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.