ETV Bharat / state

हरदोई में प्रशासन की अनोखी पहल, होटलों का खाना भरेगा गरीबों और गायों का पेट

यूपी के हरदोई में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत जनपद के सभी होटल, मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट में बचने वाले खाने की अब बर्बादी नहीं होगी, बल्कि यह खाना गरीबों का पेट भरेगा.

etv bharat
प्रशासन की अनोखी पहल.
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:43 PM IST

हरदोई: जिले में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत जनपद के सभी होटल, मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट में बचने वाले खाने की अब बर्बादी नहीं होगी. बचे हुए खाने को एनजीओ को सौंपा जाएगा, जिसके माध्यम से खाने को गरीबों में वितरित किया जाएगा. साथ ही प्लेटों में छूटे हुए खाने को इकट्ठा कर उन्हें गोशालाओं तक पहुंचाया जाएगा. इस पहल से गरीब लोगों को भोजन मिलेगा और गायों का भी पेट भरेगा.

प्रशासन की अनोखी पहल.

होटलों का खाना भरेगा गरीबों का पेट

  • प्रशासन ने सभी होटलों को वन टाइम यूज प्लास्टिक और बचे खाने को बर्बाद न करने के निर्देश दिए हैं.
  • जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी बैंकट हॉल, रेस्टोरेंट्स और होटलों के मालिकों के साथ मीटिंग की है.
  • सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि होटल के बचे खाने से गरीबों का पेट भरेगा और प्लेटों में बचा खाना गोवंशों का निवाला बनेगा.
  • उन्होंने बताया कि खाने को एनजीओ के माध्यम से गरीबों और गोशालाओं में वितरित किया जाएगा.
  • यह करने से होटलों का बचा हुआ खाना गरीब लोगों को खाने को मिलेगा.
  • प्रशासनिक निर्देशों के बाद अब इसका अनुपालन नगर पालिका के द्वारा कराया जाएगा.

इस पहल से गरीबों को मुफ्त में भोजन मिल जाएगा और खाने की बर्बादी भी नहीं होगी. जिस खाने को कचरे में फेंका जाता था, अब वह खाना गोवंशों का निवाला बन सकेगा. इसका अनुपालन का दायित्व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया है. वह सभी नियमों का अनुपालन कराएंगे.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोई: जिले में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत जनपद के सभी होटल, मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट में बचने वाले खाने की अब बर्बादी नहीं होगी. बचे हुए खाने को एनजीओ को सौंपा जाएगा, जिसके माध्यम से खाने को गरीबों में वितरित किया जाएगा. साथ ही प्लेटों में छूटे हुए खाने को इकट्ठा कर उन्हें गोशालाओं तक पहुंचाया जाएगा. इस पहल से गरीब लोगों को भोजन मिलेगा और गायों का भी पेट भरेगा.

प्रशासन की अनोखी पहल.

होटलों का खाना भरेगा गरीबों का पेट

  • प्रशासन ने सभी होटलों को वन टाइम यूज प्लास्टिक और बचे खाने को बर्बाद न करने के निर्देश दिए हैं.
  • जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी बैंकट हॉल, रेस्टोरेंट्स और होटलों के मालिकों के साथ मीटिंग की है.
  • सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि होटल के बचे खाने से गरीबों का पेट भरेगा और प्लेटों में बचा खाना गोवंशों का निवाला बनेगा.
  • उन्होंने बताया कि खाने को एनजीओ के माध्यम से गरीबों और गोशालाओं में वितरित किया जाएगा.
  • यह करने से होटलों का बचा हुआ खाना गरीब लोगों को खाने को मिलेगा.
  • प्रशासनिक निर्देशों के बाद अब इसका अनुपालन नगर पालिका के द्वारा कराया जाएगा.

इस पहल से गरीबों को मुफ्त में भोजन मिल जाएगा और खाने की बर्बादी भी नहीं होगी. जिस खाने को कचरे में फेंका जाता था, अब वह खाना गोवंशों का निवाला बन सकेगा. इसका अनुपालन का दायित्व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया है. वह सभी नियमों का अनुपालन कराएंगे.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:feed wrap से भेजी गयी है
file name--
up_har_01_plan_byte_vis_UP10014

स्लग--हरदोई में होटलों के बचे खाने से भरेगा गरीबों का पेट, पॉलीथिन प्रयोग मुक्त भी होंगे सभी होटल प्रशासन ने शुरू की मुहिम

एंकर--यूपी के हरदोई में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है इस मुहिम के तहत जनपद के सभी होटल मैरिज हाल और रेस्टोरेंट में बचने वाले खाने की अब बर्बादी नहीं होगी बल्कि यह खाना गरीबों का पेट भरेगा बचा हुआ खाना एनजीओ को सौंपा जाएगा जिसके माध्यम से खाने को गरीबों में वितरित किया जाएगा साथ ही प्लेटो में बचे खाने को इकट्ठा कर उन्हें गौशालाओं तक पहुंचाया जाएगा जिससे होटल के बचे खाने से गरीबों का पेट भरेगा तो वही गौशालाओं तक प्लेटो में बचे हुए खाने के पहुंचने से गायों को वह खाना गायों का निवाला बन सकेगा। इसके अलावा प्रशासन ने सभी होटलों को वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं।जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी वेंकट हाल रेस्टोरेंट्स और होटलों के मालिकों के साथ मीटिंग की है और इसका अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।


Body:vo--यूपी के हरदोई जिले में प्रशासन की मुहिम गरीब लोगों के लिए रंग लाने वाली है जिसके तहत प्रशासन ने हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी होटल, बैंकट हॉल, रेस्टोरेंट्स, मैरिज लान के मालिकों के साथ बैठक की इस बैठक में प्रशासन ने सभी से बात कर निर्देशित किया है कि वैवाहिक समारोह में बनने वाले खाने का दुरुपयोग ना हो और वह गरीबों का निवाला भी बन जाए।इसके लिए प्रशासन ने सभी को निर्देशित किया है कि होटल ,वेंकट हाल और रेस्टोरेंट में बचने वाला खाना फेंका ना जाए इस खाने को किसी एनजीओ के माध्यम से उसको गरीबों में वितरित करा दिया जाए ताकि होटलों का बचा हुआ खाना गरीब लोगों को खाने के लिए मिल जाएगा और उनका पेट भी भर जाएगा साथ ही प्लेट में बचने वाले खाने को लेकर निर्देश दिए गए कि खाने को डस्टबिन में ना फेंका जाए और उसे अलग जगह रखा जाए और पास की गौशाला में पहुंचाया जाए जिससे खाने की बर्बादी ना हो और गायों को खाने के लिए वह खाना मिल जाए इसके अलावा सभी होटलों को प्रशासन ने खासतौर से निर्देशित किया है कि वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और इसका अनुपालन सुनिश्चित करें इन प्रशासनिक निर्देशों के बाद अब इसका अनुपालन नगर पालिका कराएगी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शहरी क्षेत्र में इसका अनुपालन कराएंगे इस प्रशासनिक पहल से जहां गरीबों को मुफ्त में भोजन मिल जाएगा तो वहीं खाने की बर्बादी भी नहीं होगी और जिस खाने को कचरे में फेंका जाता था वह खाना अब गायों का निवाला भी बन सकेगा।
बाइट-- गजेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई



Conclusion:voc--इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के समस्त होटल ,वेंकट हाल और रेस्टोरेंट के मालिकों के साथ बैठक की गई है जिसमें सभी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने होटलों में बचा हुआ खाना किसी एनजीओ के माध्यम से गरीबों में वितरित कराएं तथा जो खाना प्लेट में बच जाता है वह खाना डस्टबिन में ना फेंककर उसे एक जगह इकट्ठा किया जाए और पास की गौशाला में पहुंचाया जाए इससे गरीबों को मुफ्त में भोजन भी मिल जाएगा साथ ही जो खाना कचरे में फेंका जा रहा था वह गायों का निवाला भी बन सकेगा इसके अलावा सभी को वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए निर्देशित किया गया है और इसका अनुपालन का दायित्व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया है वह सभी नियमों का अनुपालन कराएंगे।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.