ETV Bharat / state

...2025 तक 'क्षय रोग मुक्त भारत' होगा देश

केंद्र सरकार 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त भारत बनाना चाहती है. सरकार की तरफ से आए निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर क्षय रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा.

अभियान चलाकर किया जाएगा 'क्षय रोग मुक्त भारत'.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 1:14 PM IST

हरदोई: देश में क्षय रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने 2025 तक देश को 'क्षय रोग मुक्त भारत' बनाने की ठान ली है. सरकार की ओर से आए निर्देश के बाद अभियान चलाकर पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा. इसके तहत जिले के समाजसेवी संगठनों से अपील भी की जाएगी कि वह क्षय रोग से पीड़ित बच्चों और किशोरों को गोद लें और उन्हें जागरूक करें.

अभियान चलाकर किया जाएगा 'क्षय रोग मुक्त भारत'.

18 साल से कम 494 बच्चे क्षय रोग से पीड़ित
क्षय रोग से पीड़ित होने वालों में विकासखंड अहिरोरी में 24,बेहन्दर में 10, भरावन में 12, भरखनी में 3, बिलग्राम में 15, हरपालपुर में 8,कछौना में 18, पिहानी में 20, संडीला में 40 शाहाबाद में 59,टड़ियावां में 12, हरदोई में 208, हरियावां में 3 ,माधौगंज में 26,मल्लावां में 4, बावन में 4,कोथावां में 11, सांडी में 3, सुरसा में 8, टोडरपुर में 6 मरीज शामिल हैं.

क्षय रोग मुक्त भारत के लिए संस्थाओं से करेंगे अपील
सभी क्षय रोगियों को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि 18 साल से कम उम्र के क्षय रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को गोद लेने हेतु प्रेरित किया जाय, जिससे क्षय रोगियों के घर जाकर पोषण सुधारने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: भाजपा सांसद जिले के शहीदों की शहादत की तिथि ही भूल बैठे

हरदोई जिले में शासन से आए फरमान के तहत अब जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारी जिले के व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ संपर्क स्थापित करेंगे, ताकि क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए वह लोग भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकें. 2025 तक देश को 'क्षय रोग मुक्त भारत' बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
-डॉ. विजय कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी

हरदोई: देश में क्षय रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने 2025 तक देश को 'क्षय रोग मुक्त भारत' बनाने की ठान ली है. सरकार की ओर से आए निर्देश के बाद अभियान चलाकर पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा. इसके तहत जिले के समाजसेवी संगठनों से अपील भी की जाएगी कि वह क्षय रोग से पीड़ित बच्चों और किशोरों को गोद लें और उन्हें जागरूक करें.

अभियान चलाकर किया जाएगा 'क्षय रोग मुक्त भारत'.

18 साल से कम 494 बच्चे क्षय रोग से पीड़ित
क्षय रोग से पीड़ित होने वालों में विकासखंड अहिरोरी में 24,बेहन्दर में 10, भरावन में 12, भरखनी में 3, बिलग्राम में 15, हरपालपुर में 8,कछौना में 18, पिहानी में 20, संडीला में 40 शाहाबाद में 59,टड़ियावां में 12, हरदोई में 208, हरियावां में 3 ,माधौगंज में 26,मल्लावां में 4, बावन में 4,कोथावां में 11, सांडी में 3, सुरसा में 8, टोडरपुर में 6 मरीज शामिल हैं.

क्षय रोग मुक्त भारत के लिए संस्थाओं से करेंगे अपील
सभी क्षय रोगियों को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि 18 साल से कम उम्र के क्षय रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को गोद लेने हेतु प्रेरित किया जाय, जिससे क्षय रोगियों के घर जाकर पोषण सुधारने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: भाजपा सांसद जिले के शहीदों की शहादत की तिथि ही भूल बैठे

हरदोई जिले में शासन से आए फरमान के तहत अब जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारी जिले के व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ संपर्क स्थापित करेंगे, ताकि क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए वह लोग भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकें. 2025 तक देश को 'क्षय रोग मुक्त भारत' बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
-डॉ. विजय कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी

Intro:स्लग--हरदोई में समाजसेवी और अधिकारियों की गोद में होगा क्षय रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज

एंकर--केंद्र सरकार की मंशा है कि 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त कराना लिहाजा शासन से आए फरमान के बाद 18 साल से कम उम्र के छह रोग से पीड़ित बच्चों और किशोरों का इलाज अब अभियान चलाकर किया जाएगा इसके तहत जिले के समाजसेवी संगठनों से अपील की जाएगी कि वह लोग क्षय रोग से पीड़ित बच्चों और किशोरों को गोद लें और वहां पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनका पोषण करें ताकि क्षय रोग मुक्त भारत की आगामी सोच को सार्थक किया जा सके और देश को क्षय रोग से मुक्त कराया जा सके इसके लिए शासन से आए फरमान के बाद अब जिला क्षय रोग विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है।


Body:vo--हरदोई जिले में शासन से आए फरमान के तहत अब जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारी जिले के व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ संपर्क स्थापित करेंगे ताकि क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए वह लोग भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकें दरअसल जनपद में इस समय 18 साल से कम उम्र के 494 किशोर किशोरिया और बालक व बालिकाएं क्षय रोग से पीड़ित हैं जिनमें विकासखंड अहिरोरी में 24,बेहन्दर में 10, भरावन में 12, भरखनी में 3, बिलग्राम में 15, हरपालपुर में 8,कछौना में 18, पिहानी में 20, संडीला में 40 शाहाबाद में 59,टड़ियावां में 12, हरदोई में 208, हरियावां में 3 ,माधौगंज में 26,मल्लावां में 4, बावन में 4,कोथावां में 11, सांडी में 3, सुरसा में 8, टोडरपुर में 6 मरीज शामिल हैं। ऐसे में इन सभी को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि 18 साल से कम उम्र के क्षयरोगियों की जो वर्तमान में उपचार प्राप्त कर रहे हैं उनको इलाज दिलाने के लिए विभिन्न संस्थानों रेडक्रास सोसायटी टीवी एसोसिएशन औधोगिक घरानों ,शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लेने हेतु प्रेरित किया जाए ताकि संस्थाओं से जुड़े लोग क्षय रोगियों के घर प्रतिमाह जाकर पोषण सुधारने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकें।
बाइट-- डॉ विजय कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया की शासन से निर्देश मिले हैं कि जनपद में जो क्षय रोग से ग्रसित 18 साल से कम उम्र के शहरों पीड़ित हैं उनके इलाज के लिए समाज सेवी संगठन औद्योगिक घराने आदि के साथ संपर्क स्थापित कर उन्हें क्षय रोग पीड़ितों को गोद लेने के साथ ही उन्हें पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि रोगियों को पोषण भी मिल सके और वह जागरूक भी हो सके ताकि आगामी 2025 में सरकार का जो सपना है कि देश को क्षय रोग से मुक्त किया जा सके इस दिशा में यह एक पहल है जिसके द्वारा 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.