ETV Bharat / state

18 माह से फरार ढाई लाख का इनामी बदमाश आशू जाट गिरफ्तार - हापुड़ पुलिस

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात बदमाश आशू जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 18 महीने से फरार चल रहा था. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के दावे मुंबई पुलिस और हापुड़ पुलिस दोनों कर रही हैं.

ashu jat arrested
ढाई लाख का इनामी बदमाश आशु जाट गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:37 PM IST

हापुड़: दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंतक का पर्याय बने ढाई लाख के इनामी अपराधी आशू जाट की गिरफ्तारी को लेकर हापुड़ पुलिस और मुम्बई पुलिस आमने-सामने हैं. दोनों ही वाहवाही लूटने का दावा कर रही हैं. जनपद के धौलाना निवासी भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश और राकेश शर्मा की हत्या को अंजाम देने वाले मिर्ची गैंग के मुखिया आशू जाट को 18 माह तक गिरफ्तार न कर पाने पर जिले की पुलिस की आये दिन किरकिरी हो रही थी. महाराष्ट्र पुलिस ने मुम्बई में कुख्यात बदमाश आशू जाट की गिरफ्तारी का दावा कर प्रेस नोट व फोटो जारी किया है.

ashu jat arrested
आशु जाट.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मुंबई पुलिस कर रही आशू जाट को गिरफ्तार करने का दावा.
  • हापुड़ पुलिस ने भी आशू जाट को गिरफ्तार करने को लेकर जारी किया प्रेस रिलीज.
  • सबसे बड़ा सवाल कि आशू जाट को किसने गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर फोटो व प्रेस नोट वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद हापुड़ पुलिस ने भी वाहवाही लूटने के लिए आशू जाट का फाइल फोटो व प्रेस नोट जारी कर आशु को गिरफ्तार करने का दावा किया. सूत्रों के मुताबिक हापुड़ एसओजी की टीम के सात सदस्यों सहित 12 लोग काफी समय से आशू के इनपुट मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे थे.

ashu jat arrested
हापुड़ पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति.

एसओजी टीम कई दिनों की कड़ी मेहनत और सर्विलांस की मदद से आशू जाट की तलाश कर रही थी. उसे मुंबई में गिरफ्तार कर हापुड़ ले जाया जा रहा है. आशू की गिरफ्तारी हापुड़ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हैं. आशू पर हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद सहित अन्य जिलों के थानों में विभिन्न धाराओं में 62 मुकदमे दर्ज हैं.

-संजीव सुमन, एसपी

हापुड़: दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंतक का पर्याय बने ढाई लाख के इनामी अपराधी आशू जाट की गिरफ्तारी को लेकर हापुड़ पुलिस और मुम्बई पुलिस आमने-सामने हैं. दोनों ही वाहवाही लूटने का दावा कर रही हैं. जनपद के धौलाना निवासी भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश और राकेश शर्मा की हत्या को अंजाम देने वाले मिर्ची गैंग के मुखिया आशू जाट को 18 माह तक गिरफ्तार न कर पाने पर जिले की पुलिस की आये दिन किरकिरी हो रही थी. महाराष्ट्र पुलिस ने मुम्बई में कुख्यात बदमाश आशू जाट की गिरफ्तारी का दावा कर प्रेस नोट व फोटो जारी किया है.

ashu jat arrested
आशु जाट.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मुंबई पुलिस कर रही आशू जाट को गिरफ्तार करने का दावा.
  • हापुड़ पुलिस ने भी आशू जाट को गिरफ्तार करने को लेकर जारी किया प्रेस रिलीज.
  • सबसे बड़ा सवाल कि आशू जाट को किसने गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर फोटो व प्रेस नोट वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद हापुड़ पुलिस ने भी वाहवाही लूटने के लिए आशू जाट का फाइल फोटो व प्रेस नोट जारी कर आशु को गिरफ्तार करने का दावा किया. सूत्रों के मुताबिक हापुड़ एसओजी की टीम के सात सदस्यों सहित 12 लोग काफी समय से आशू के इनपुट मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे थे.

ashu jat arrested
हापुड़ पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति.

एसओजी टीम कई दिनों की कड़ी मेहनत और सर्विलांस की मदद से आशू जाट की तलाश कर रही थी. उसे मुंबई में गिरफ्तार कर हापुड़ ले जाया जा रहा है. आशू की गिरफ्तारी हापुड़ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हैं. आशू पर हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद सहित अन्य जिलों के थानों में विभिन्न धाराओं में 62 मुकदमे दर्ज हैं.

-संजीव सुमन, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.