ETV Bharat / state

हापुड़ में शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवारों की हादसे में मौत - हापुड़ में सड़क हादसा

हापुड़ में शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवारों की हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Etv bahrat
Etv bahrat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 1:16 PM IST

हापुड़ः जनपद हापुड़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जनपद हापुड़ में तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले हैं. अभी इन युवकों का आपस में संबंध नहीं पता चल सका है. पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है.


बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले के पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक शादी समारोह में शामिल होकर गढ़ से गाजियाबाद जा रहे थे. तीनों युवक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.

इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों युवक गाजियाबाद के भोपुरा निवासी देवा, केशव और आकाश हैं.

तीनों युवक गाजियाबाद से गढ़ क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है. इस बारे में हापुड़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत इन हस्तियों को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 7000 लोग आमंत्रित किए जा रहे

ये भी पढ़ेंः पति ने पत्नी से किया रेप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट पहुंची महिला; 5 महीने बाद मुकदमा दर्ज

हापुड़ः जनपद हापुड़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जनपद हापुड़ में तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले हैं. अभी इन युवकों का आपस में संबंध नहीं पता चल सका है. पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है.


बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले के पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक शादी समारोह में शामिल होकर गढ़ से गाजियाबाद जा रहे थे. तीनों युवक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.

इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों युवक गाजियाबाद के भोपुरा निवासी देवा, केशव और आकाश हैं.

तीनों युवक गाजियाबाद से गढ़ क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है. इस बारे में हापुड़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत इन हस्तियों को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 7000 लोग आमंत्रित किए जा रहे

ये भी पढ़ेंः पति ने पत्नी से किया रेप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट पहुंची महिला; 5 महीने बाद मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.