हापुड़: मामूली विवाद के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. गर्दन पर चाकू लगने के कारण पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर हालत में पत्नी को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं.
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द का है. बझेड़ा खुर्द निवासी तस्लीम होटल में बावर्ची के रूप में काम करता था. नौकरी न होने के कारण, वो घर पर ही था. बुधवार को तस्लीम का अपनी पत्नी नाजिमा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
इसके बाद आरोपी तस्लीम ने मीट काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी नाजिमा की गर्दन पर वार कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद आरोपी तस्लीम मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने घायल महिला को पिलखुवा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पति की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया युवती से दुष्कर्म, पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने लगाई कोर्ट में गुहार
पिलखुवा के गांव बझेड़ा खुर्द में पति का मामूली विवाद के कारण पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करना चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप