ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- डबल इंजन की सरकार बोलती कम, काम में विश्वास करती है

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज हापुड़ पहुंचे. उन्होंने कई योजनाओंं का लोकार्पण (Inauguration Of Schemes in Hapur) किया. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार (Double Engine Government) बोलती कम है और काम करके दिखाने में विश्वास करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 8:47 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने योजनाओंं का लोकार्पण किया

हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड़ पहुंचे. हापुड़ के दिल्ली रोड पर आनंद विहार में एक मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति के सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी का जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति देकर सम्मानित किया. इसके बाद सीएम योगी ने 112 विकास योजनाओं का लोकार्पण और अनावरण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए. वहीं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बोलती कम है और काम करके दिखाने में विश्वास रखती है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यकाल में मन चंगा तो कटौती में गंगा का उद्घोष करने वाले संत रविदास जी को भी इसी समाज ने आगे बढ़कर भक्ति का एक ऐसा संदेश दिया, जो आज भी हम सबके लिए प्रेरणा बना हुआ है. देश आजाद होना था. आजाद भारत में कैसी व्यवस्था चाहिए. एक संविधान के निर्माण की आवश्यकता थी. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से एक ऐसा संविधान बना, जो आज 142 करोड़ लोगों को एकता के सूत्र में जोड़कर पूरब से पश्चिम तक जोड़ने का कार्य कर रहा है.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अगर सच में किसी ने सम्मान दिया है तो वह सम्मान दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े हुए पंच तीर्थ की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी जी ने की. उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास यह नारा केवल नारा नहीं है. यह योजनाओं में भी दिखता है. पहले योजनाएं व्यक्ति, जाति, मत और मजहब को लेकर बनती थीं. आज योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के उपलब्ध कराया जाता है. 2015-16 में समाजवादी पार्टी ने सभी अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोक दी थी. सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का काम समाजवादी पार्टी ने किया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में भी भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदलने का कम इसी समाजवादी पार्टी ने किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े हुए किसी भी गरीब और वंचित को उजाड़ने का काम कोई भी प्रशासन और कोई शासन नहीं कर पाएगा. इसके लिए डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़ी है. सीएम योगी ने कहा कि जब विपत्ति आती है तो संकट के समय ही अपने हित मित्र याद आते हैं. जो आपके संकट के समय आपके साथ खड़ा हो, वही आपका सच्चा हितेषी है. कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन और भत्ता मोदी जी की सरकार ने दिया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बद्तर थी. घर की गाय-भैंस भी खोल कर ले जाते थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा एक गैस सिलेंडर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने योजनाओंं का लोकार्पण किया

हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड़ पहुंचे. हापुड़ के दिल्ली रोड पर आनंद विहार में एक मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति के सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी का जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति देकर सम्मानित किया. इसके बाद सीएम योगी ने 112 विकास योजनाओं का लोकार्पण और अनावरण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए. वहीं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बोलती कम है और काम करके दिखाने में विश्वास रखती है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यकाल में मन चंगा तो कटौती में गंगा का उद्घोष करने वाले संत रविदास जी को भी इसी समाज ने आगे बढ़कर भक्ति का एक ऐसा संदेश दिया, जो आज भी हम सबके लिए प्रेरणा बना हुआ है. देश आजाद होना था. आजाद भारत में कैसी व्यवस्था चाहिए. एक संविधान के निर्माण की आवश्यकता थी. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से एक ऐसा संविधान बना, जो आज 142 करोड़ लोगों को एकता के सूत्र में जोड़कर पूरब से पश्चिम तक जोड़ने का कार्य कर रहा है.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अगर सच में किसी ने सम्मान दिया है तो वह सम्मान दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े हुए पंच तीर्थ की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी जी ने की. उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास यह नारा केवल नारा नहीं है. यह योजनाओं में भी दिखता है. पहले योजनाएं व्यक्ति, जाति, मत और मजहब को लेकर बनती थीं. आज योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के उपलब्ध कराया जाता है. 2015-16 में समाजवादी पार्टी ने सभी अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोक दी थी. सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का काम समाजवादी पार्टी ने किया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में भी भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदलने का कम इसी समाजवादी पार्टी ने किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े हुए किसी भी गरीब और वंचित को उजाड़ने का काम कोई भी प्रशासन और कोई शासन नहीं कर पाएगा. इसके लिए डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़ी है. सीएम योगी ने कहा कि जब विपत्ति आती है तो संकट के समय ही अपने हित मित्र याद आते हैं. जो आपके संकट के समय आपके साथ खड़ा हो, वही आपका सच्चा हितेषी है. कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन और भत्ता मोदी जी की सरकार ने दिया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बद्तर थी. घर की गाय-भैंस भी खोल कर ले जाते थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा एक गैस सिलेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.