ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव सिंह बोले, हापुड़ से लखनऊ तक कोई भी महिला किसी गाड़ी में जेवर पहनकर निकल सकती है - मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन योजना के प्रशिक्षित लोगों के साथ संवाद किया. साथ ही ‘नीम नदी उद्गम पुनर्जीवन उत्सव' के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून का राज है.

स्वतंत्र देव सिंह बोले,
स्वतंत्र देव सिंह बोले,
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:35 PM IST

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले.

हापुड़: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने ‘नीम नदी उद्गम पुनर्जीवन उत्सव' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस दौरान मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए लोगों से संवाद किया.

प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि करोड़ों लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट, रहने के लिए घर, शौचालय और आयुष्मान कार्ड नहीं थे. आज करोड़ों लोगों के पास खुद का घर, शौचालय, बिजली का कनेक्शन और घरों में गैस का कनेक्शन है. साथ ही लोगों के पास खुद का आयुष्मान का कार्ड भी बन गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान करोड़ों लोगों का पेट भरने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. सरकार ने किसी को भी भूखे नहीं मरने दिया. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान पूरी दुनिया के अंदर बढ़ा है. रूस-यूक्रेन का युद्ध पीएम मोदी के कहने पर रुक जाता है. यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय अपने देश सुरक्षित आ जाते हैं.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. लोग शांति के साथ रह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था क्या स्थिती थी. उन्होंने कहा कि हापुड़ से लखनऊ जाने के लिए कोई भी महिला किसी भी गाड़ी में बैठकर जा सकती है. महिलाएं पूरे जेवरात पहन कर घरों से निकल सकती हैं. प्रदेश में रात के 12 बजे के बाद भी उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. ना ही कोई किसी से छेड़छाड़ कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर कोई छेड़ेगा तो उसकी दुर्दशा क्या होगी. यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा की प्रदेश में कानून का राज है.

यह भी पढ़ें- भाजपा के दोनों एमएलसी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी सहित कई नेता रहे उपस्थित, सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले.

हापुड़: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने ‘नीम नदी उद्गम पुनर्जीवन उत्सव' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस दौरान मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए लोगों से संवाद किया.

प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि करोड़ों लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट, रहने के लिए घर, शौचालय और आयुष्मान कार्ड नहीं थे. आज करोड़ों लोगों के पास खुद का घर, शौचालय, बिजली का कनेक्शन और घरों में गैस का कनेक्शन है. साथ ही लोगों के पास खुद का आयुष्मान का कार्ड भी बन गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान करोड़ों लोगों का पेट भरने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. सरकार ने किसी को भी भूखे नहीं मरने दिया. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान पूरी दुनिया के अंदर बढ़ा है. रूस-यूक्रेन का युद्ध पीएम मोदी के कहने पर रुक जाता है. यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय अपने देश सुरक्षित आ जाते हैं.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. लोग शांति के साथ रह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था क्या स्थिती थी. उन्होंने कहा कि हापुड़ से लखनऊ जाने के लिए कोई भी महिला किसी भी गाड़ी में बैठकर जा सकती है. महिलाएं पूरे जेवरात पहन कर घरों से निकल सकती हैं. प्रदेश में रात के 12 बजे के बाद भी उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. ना ही कोई किसी से छेड़छाड़ कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर कोई छेड़ेगा तो उसकी दुर्दशा क्या होगी. यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा की प्रदेश में कानून का राज है.

यह भी पढ़ें- भाजपा के दोनों एमएलसी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी सहित कई नेता रहे उपस्थित, सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.