ETV Bharat / state

26 अगस्त हापुड़ आएंगे सीएम योगी, 802 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

हापुड़ में 26 अगस्त को एक जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) संबोधित करेंगे. इस दौरान हापुड़ जिला अस्पताल का निरिक्षण भी करेंगे.

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:45 PM IST

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष कहा तैयारियां पूरी

हापुड़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 26 अगस्त को जिले के दौरे पर आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनपद में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

बीजेपी जिला अध्यक्ष (BJP District President) उमेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 802 करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि और संगठन के साथ बैठक में जनपद का फीडबैक लेंगे.

जानकारी देते बीजेपी जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार रात ही मुख्यमंत्री की जनसभा का फाइनल हुआ है. जनसभा की सूचना मिलते ही संगठन बूथ स्तर तक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गया है. उन्होंने बताया कि जनपद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री जी को अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 144 पुलिस आवासों का किया लोकार्पण, कहा ब्रिटिश छवि से बाहर आकर संवेदनशील बने यूपी पुलिस

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसका समय-समय पर मुख्यमंत्री द्वारा फीडबैक लिया जाता है. जो भी अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होती रहेगी. सीएम योगी अपने दौरे के दौरान जनपद के अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी लेंगे.

यह भी पढ़ें- हिंदी में क्षमा शर्मा को मिलेगा साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार

हापुड़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 26 अगस्त को जिले के दौरे पर आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनपद में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

बीजेपी जिला अध्यक्ष (BJP District President) उमेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 802 करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि और संगठन के साथ बैठक में जनपद का फीडबैक लेंगे.

जानकारी देते बीजेपी जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार रात ही मुख्यमंत्री की जनसभा का फाइनल हुआ है. जनसभा की सूचना मिलते ही संगठन बूथ स्तर तक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गया है. उन्होंने बताया कि जनपद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री जी को अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 144 पुलिस आवासों का किया लोकार्पण, कहा ब्रिटिश छवि से बाहर आकर संवेदनशील बने यूपी पुलिस

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसका समय-समय पर मुख्यमंत्री द्वारा फीडबैक लिया जाता है. जो भी अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होती रहेगी. सीएम योगी अपने दौरे के दौरान जनपद के अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी लेंगे.

यह भी पढ़ें- हिंदी में क्षमा शर्मा को मिलेगा साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.