हापुड़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 26 अगस्त को जिले के दौरे पर आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनपद में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
बीजेपी जिला अध्यक्ष (BJP District President) उमेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 802 करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि और संगठन के साथ बैठक में जनपद का फीडबैक लेंगे.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार रात ही मुख्यमंत्री की जनसभा का फाइनल हुआ है. जनसभा की सूचना मिलते ही संगठन बूथ स्तर तक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गया है. उन्होंने बताया कि जनपद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री जी को अवगत करा दिया गया है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसका समय-समय पर मुख्यमंत्री द्वारा फीडबैक लिया जाता है. जो भी अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होती रहेगी. सीएम योगी अपने दौरे के दौरान जनपद के अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी लेंगे.
यह भी पढ़ें- हिंदी में क्षमा शर्मा को मिलेगा साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार