हापुड़ : जिले के पिलखवा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से असम जा रही अवध-आसाम एक्सप्रेस के पिछले हिस्से में आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह ब्रेक ब्लॉक जाम होना बताया जा रहा है. पिलखुआ रेलवे स्टेशन मास्टर राजेश चौधरी की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.
बताया जा रहा है कि अवध-असम एक्सप्रेस जब पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन के पिछले हिस्से से धुंआ निकल रहा था. स्टेशन मास्टर राजेश चौधरी की नजर ट्रेन से निकल रहे धुंए पर पड़ी. इसके बाद स्टेशन मास्टर तत्परता से इसकी सूचना दमकल विभाग और अन्य रेलवे स्टाफ को दी. जब आग लगने की सूचना यात्रियों को मिली, तो भगदड़ मच गई. किसी तरह स्टेशन मास्टर और रेलवे स्टाफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रेन को खाली कराया.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया. पिलखुवा रेलवे स्टेशन मास्टर राजेश चौधरी ने बताया कि अवध-आसाम एक्सप्रेस पिलखवा स्टॉप पर आकर रुकी थी. जब स्टेशन मास्टर ने केविन से बाहर जाकर ट्रेन देखी, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई.
स्टेशन मास्टर राजेश चौधरी का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी और रेलवे स्टाफ को आग की स्थिति देखने के लिए भेजा. कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. राजेश चौधरी का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है, अगर थोड़ी सी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे पढ़ें- दोस्ती का असर : चीन को पीछे कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर बना अमेरिका