हापुड़: जनपद में एक कार सवार ने दिन दहाड़े एलएलबी की छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया. आरोपी ने छात्रा पर धारदार हथियार से उसके चेहरे और शरीर पर कई वार किए. हमले में गम्भीर रूप से घायल छात्रा को समय से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता के परिजनों के अनुसार पीड़िता और उसकी बहन स्कूटी पर सवार थी, तभी आरोपी युवक ने पीड़िता की कार को ओवरटेक किया और गाड़ी रोककर पीड़िता के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा के परिजनों ने बताया कि अभी तक हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. नगर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है.
पुलिस के अनुसार छात्रा द्वारा मिलने से मना करने पर आरोपी युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि हमला करने का असल कारण क्या है वह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. डाक्टरों ने छात्रा की हालत को गम्भीर देखते हुए ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है.
एसपी नीरज जादौन का कहना कि युवती पर हमला करने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.