हापुड़: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद अपराधी भी चुनावों में अपनी दबंगई एवं रसूख के चलते चुनाव मैदान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वहीं पुलिस भी ऐसे अपराधी और दबंगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है, जिसकी बानगी हापुड़ जनपद में देखने को मिली, जहां पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर इस्ते को उसके 14 साथियों के साथ गिरफ्तार कर उसके पास से दो लाख की नगदी एवं दो स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में लिया है.
जानिए पूरा मामला
जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर इस्ते को उसके 14 साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो लाख की नकदी, दो स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी इस्ते जिला पंचायत चुनाव लड़ने एवं अपने परिवार के सदस्यों को पंचायत चुनाव लडाने की रणनीति बना रहा था. उसके तहत ही क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर वह घूम रहा था.
हत्या लूट रंगदारी के मुकदमे दर्ज
इस्ते पर लूट हत्या रंगदारी जैसी गंभीर धाराओं के करीब 47 मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने इसके काफिले को घेर लिया. गाड़ियों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी में रखी दो लाख की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है. वहीं पुलिस ने इस्ते सहित 14 लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई, जिसके बाद पुलिस ने उक्त 15 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन एवं कोविड-19 महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के पंचायत चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है